भारत में जन्में मोनांक पटेल ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) में इतिहास रच दिया। अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले मोनांक एमएलसी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। गुजरात के आणंद में 1 मई 1993 को जन्में मोनांक ने एमएलसी-2025 के नौवें मैच में यह कारनामा किया। उन्होंने एमआई न्यूयॉर्क की ओर से खेलते हुए सिएटल ऑर्कस के खिलाफ 50 गेंद में 93 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के और 8 चौके निकले।

मोनांक की इस पारी के दम पर एमआई न्यूयॉर्क ने मुकाबले को सात विकेट से जीता। यह एमआई की इस सीजन पहली जीत रही। इस जीत के साथ वह एमएलसी 2025 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। इससे पहले उसे दो मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दूसरी ओर, सिएटल ऑर्कस को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा। यह टीम फिलहाल पांचवें पायदान पर है।

साई सुदर्शन को पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में नहीं मिलेगी जगह, इस वजह से टीम मैनेजमेंट ने किया है ऐसा फैसला

दाएं हाथ के बल्लेबाज मोनांक पटेल एक विकेटकीपर भी हैं। वह गुजरात की अंडर-16 और अंडर-18 टीम का हिस्सा रहे हैं। मोनांक को साल 2010 में ही अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिल चुका था। साल 2016 में मोनांक अमेरिका में शिफ्ट हो गए थे। मोनांक ने साल 2019 में अमेरिका की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। वह अब तक 67 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 35.35 की औसत के साथ 2192 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में मोनांक ने तीन शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। मोनांक अमेरिकी टी20 टीम के कप्तान हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 43 मैच हैं, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक के साथ 920 रन जोड़ चुके हैं।

IND vs ENG Test: जानें कब और कहां, किस दिन खेले जाएंगे मुकाबले? ये है भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

कैलिफोर्निया में खेले गए एमएलसी 2025 के इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सिएटल ऑर्कस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए। सिएटल ऑर्कस 30 के स्कोर तक अपने दो बड़े विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि, इसके बाद शायन जहांगीर ने काइल मेयर्स के साथ मिलकर टीम को संभाला।

दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई। जहांगीर 34 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें तीन छक्के और इतने ही चौके शामिल थे। काइल मेयर्स ने चौथे विकेट के लिए कप्तान हेनिक क्लासेन के साथ 72 रन जोड़े। मेयर्स ने 46 गेंदों की तूफानी पारी में 88 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 3 चौके शामिल रहे।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीसीसीआई की अर्जी खारिज की, बोर्ड को कोच्चि टस्कर्स केरल को देने होंगे 539 करोड़ रुपये

टीम के खाते में हेनरिक क्लासेन ने 27 और शिमरोन हेटमायर ने 21 रन का योगदान दिया। एमआई न्यूयॉर्क की ओर से नवीन-उल-हक ने दो विकेट चटकाए, जबकि माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और सनी पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क ने 25 के स्कोर पर क्विंटन डिकॉक (14) के रूप में बड़ा विकेट गंवा दिया।

इसके बाद सलामी बल्लेबाज मोनांक पटेल ने दूसरे विकेट के लिए माइकल ब्रेसवेल के साथ मिलकर 119 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की पटरी पर ला दिया। मोनांक पटेल ने 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उनके आउट होने के बाद कप्तान निकोलस पूरन मैदान पर उतरे, लेकिन 7 रन ही बना पाए।

गावस्कर के दोस्त, तेंदुलकर को भरोसा दिलाने वाले ‘सोली भाई’ की कहानी; 3 पाउंड लेकर इंग्लैंड पहुंचे शख्स के घर रुक चुके हैं 400 से ज्यादा क्रिकेटर्स

एमआई न्यूयॉर्क 152 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा चुकी थी। उसके पास सिर्फ 22 गेंदें शेष थीं। ऐसे में माइकल ब्रेसवेल ने कीरोन पोलार्ड ने तेजतर्रार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। ब्रेसवेल ने 35 गेंद में नाबाद 50 और कीरोन पोलार्ड ने 10 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिलाई। सिएटल ऑर्कस के लिए सिकंदर रजा ने दो, जबकि काइल मेयर्स ने एक विकेट लिया।