ICC Womens T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत के पास पहली बार इस खिताब को जीतने का अच्छा मौका होगा। इसी साल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी खिताब जीता था और भारतीय महिला टीम की भी कोशिश होगी कि वो पुरुष टीम की तरह से इस टाइटल को हासिल करें। टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इसमें भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम पर दर्ज है, लेकिन इस सीजन में उनके इस रिकॉर्ड को हरमनप्रीत कौर तोड़ सकती हैं।
हरमनप्रीत के पास मिताली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम पर दर्ज है। मिताली राज ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए 24 मैचों की 23 पारियों में 40.33 की औसत के साथ 726 रन बनाए थे जबकि उनका स्ट्राइक रेट 97.31 रहा है। इन मैचों में उन्होंने 5 शतक और एक अर्शशतक भी लगाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 57 रन रहा था। इन मैचों में मिताली राज ने एक छक्का और 79 चौके भी लगाए थे।
भारतीय महिला टी20 टीम की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर की बात करें तो उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 35 मैच खेले हैं और उनकी 29 पारियों में 20.57 की औसत और 107.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 576 रन बनाए हैं। हरमनप्रीत कौर ने इन मैचों में एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारी खेली है। हरमनप्रीत कौर का बेस्ट स्कोर इस टूर्नामेंट में 103 रन रहा है। अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अगर हरमनप्रीत कौर 151 रन बना लेती हैं तो वो मिताली राज से आगे निकल जाएंगी और टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन जाएंगी।
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
मिताली राज- 726 रन
हरमनप्रीत कौर- 576 रन
स्मृति मंधाना- 449 रन