भारतीय महिला वनडे और टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज का कद क्रिकेट की दुनिया में काफी बड़ा है। उनकी फैन फॉलोअर्स पूरी दुनिया भर से आते हैं और अपनी पसंदीदी क्रिकेटर को ढेर सारा प्यार करते हैं। इसका इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक फैन ने उनके रिप्लाई के लिए भूख हड़ताल तक कर दी।
आखिर में क्या मिताली राज को रिप्लाई करना ही पड़ा। मिताली राज ने रिप्लाई करते हुए अपने जबरा फैन को जवाब दिया और लिखा कि,’कृपया भूख हड़ताल ना करें।’
आपको बता दें कि ट्विटर पर आशुतोष नाम के एक व्यक्ति के यूजरनेम के साथ फैन पेज से ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में मिताली राज को टैग करते हुए लिखा गया कि, ‘जब तक मिताली राज का रिप्लाई नहीं आएगा तब तक भूख हड़ताल पर रहेंगे।’
ये ट्वीट 21 अक्टूबर को रात करीब 9.25 पर किया गया था। इसके बाद इस भूख हड़ताल के दो दिन पूरे होने पर फिर से मिताली राज को टैग करते हुए लिखा गया कि, भूख हड़ताल के दो दिन पूरे हुए। इसके बाद भारतीय कप्तान ने 23 अक्टूबर को रात करीब 10.30 बजे इस पर रिप्लाई किया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी तो हैं ही साथ ही उनके कई रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जो पुरुष क्रिकेटर्स से भी अच्छे हैं। कुछ-कुछ मामलों में विराट कोहली और एमएस धोनी के रिकॉर्ड भी मिताली के सामने कमजोर पड़ जाते हैं।
मिताली राज ने वनडे में सफल रन लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक 68 मैच की 54 पारियों में 2127 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 106 का है। वहीं पुरुष वनडे की बात करें तो पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 116 मैच की 75 पारियों में 103 की औसत से 2876 रन बनाए हैं।
विराट कोहली के नाम 89 मैच की 86 पारियों में 96 की औसत से 5388 रन दर्ज हैं। यानी लक्ष्य का पीछा करते हुए मिताली का औसत धोनी और विराट कोहली से भी ज्यादा है।