ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम की। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन रहा जिसमें उन्होंने 18 विकेट हासिल किए। सिडनी टेस्ट में जीत के बाद स्टार्क ने कहा कि वह अपनी बीवी से बदला लेने के लिए तैयार है और इस बार उनकी बारी है।

मिचेल स्टार्क पत्नी से लेंगे बदला

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया की कप्तान हैं। दोनों के बीच हमेशा नोंक-झोंक चलती रहती है। हीली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के समय टीम कमेंट्री कर रही थी। इस दौरान अपने पति के गोल्फ खेलने की काबिलियत के बारे में बात की। स्टार्क को उस समय तो कुछ मालूम नहीं पड़ा। बाद में उन्होंने फैसला किया कि अब अपनी पत्नी को जवाब देंगे।

IND vs ENG: गिल,यशस्वी,पंत की वापसी, क्या अभिषेक करेंगे ओपन; इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

मैच के बाद करेंगे यह काम

मिचेल स्टार्क ने मैच के बाद एबीसी ग्रैंड स्टैंड से कहा, ‘कई रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मेरे गोल्फ गेम के बारे में बहुत बात कर चुकी है। जब वह गर्वनर जनरल गेम खेल रही होगी तो मैं अपने दोस्तों के साथ स्टार्क करूंगा और फिर कमेंट्री में जाऊंगा। मेरा जवाब देना का हक मुझे मिलेगा।’ स्टार्क महिला एशेज के दौरान कमेंट्री करेंगे जिसमें उनकी पत्नी कप्तानी कर रही होंगी स्टार्क के मुताबिक यह उनका बदला लेने का सही मौका है।

अपने योगदान से खुश हैं मिचेल स्टार्क

अपने प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ‘अगले 6 दिनों में हमारे पास विचार करने का समय होगा। लेकिन मुझे योगदान देकर बहुत खुशी हो रही है। मुझे लगता है कि मैंने बहुत खराब गेंदबाजी की है और बहुत अधिक विकेट लिए हैं। तो… योगदान देकर ख़ुशी हो रही है। पूरी टीम ने बल्ले और गेंद से कमाल किया है। सपोर्ट स्टाफ ने हमें मैदान पर लाने में मदद की। मुझे नहीं लगता कहानी इससे अच्छी हो सकती थी। बस अगर हम पर्थ की हार को बदल पाते तो और शानदार था।’