खेल जगत में जब किसी खिलाड़ी का हुनर करतब दिखाता है तो उसे फेम और पैसा दोनों ही मिलता है लेकिन जब किसी का प्रदर्शन फीका होता है तो उसी के साथ ऐसा बर्ताव होता है जिसकी कल्पना शायद ही किसी खिलाड़ी ने कभी की होती है। आईपीएल के महामुकाबले ने क्रिकेट की एक नई परिभाषा ही गढ़ दी है। फटाफट इस क्रिकेट में जितना रोमांच है इसके परत दर परत उतनी ही बेचैनियां भी छिपी हैं, खिलाड़ी अगर मनमुताबिक प्रदर्शन करता है तो फ्रेंचाइजी और टीम मालिक उसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं लेकिन अगर मैदान में खिलाड़ी का जलवा नहीं दिखा तो फिर तवज्जो भी नहीं देते।

ऐसा ही कुछ देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के साथ भी। एक साल पहले ही आईपीएल की नीलामी में इस खिलाड़ी पर केकेआर ने 9.4 करोड़ का दांव लगाया था, लेकिन इस सीजन जब इस लीग की सुगबुगाहट तेज हो गई है तो इस फ्रेंचाइजी ने स्टार्क को sms करके बस इतिल्ला कर दिया कि अब उनका इस टीम से कोई नाता नहीं है।

पिछले साल जब स्टार्क की इतनी महंगी नीलामी हुई थी तो हर ओर उनकी चर्चा थी। हालांकि चोट के कारण स्टार्क पिछले सीजन एक भी मुकाबला नहीं खेल सके थे। इस बाबत स्टार्क ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे केकेआर के मालिकों की तरफ से एक मैसेज आया था कि टीम के साथ मेरा करार खत्म हो गया है। वहीं इसपर स्टार्क का कहना है कि अब वो किसी और टीम से भी इस सीजन खेलने का मन नहीं बना रहे हैं। स्टार्क ने कहा कि इस दौरान उन्हें करीब 6 महीने का समय मिला जिसमें वो खुद को फिट रखने की कोशिश करेंगे और मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

उनका कहना है कि अब वो आराम करेंगे और 2019 के विश्वकप और एशेज जैसे बेहद मुकाबलों की तैयारी करेंगे। बता दें कि इससे पहले वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ एक साल से ज्यादा वक्त के करार की बात कह रहे हैं ताकि वे टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ही फोकस कर सकें।ऐसे में उनके इस फैसले को इस मांग से जोड़कर देखा जा रहा है।