भारत की शीर्ष शटलर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शनिवार को वेंकट दत्ता साई से सगाई कर ली। यह सगाई एक निजी समारोह की तरह लग रही थी। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। तस्वीर में दोनों हंसते हुए नजर आ रहे थे, जबकि बैकग्राउंड में दिल को छू लेने वाले बैनर पर लिखा ‘मिस टू मिसेज’ लिखा हुआ था।
पीवी सिंधु ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘जब प्यार आपको बुलाए, तो उसका पीछे-पीछे चलें, क्योंकि प्यार आपको कुछ नहीं, बल्कि खुद को ही दे देता है- खलील जिब्रान।’ पीवी सिंधु ने काले रंग की ड्रेस पहने हुई थी, जबकि उनके मंगेतर ने शर्ट और जींस में कैजुअल लुक अपनाया था। पोस्ट पर 4.5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके थे, जबकि 1000 से ज्यादा कमेंट्स थे। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होने वाले हैं।
22 को उदयपुर में शादी और 24 को हैदराबाद में रिसेप्शन
पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना ने पीटीआई को बताया, ‘दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ फाइनल हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था, क्योंकि जनवरी से उनका (पीवी सिंधु) कार्यक्रम बहुत व्यस्त होने वाला है, इसलिए दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी, क्योंकि अगला सीजन महत्वपूर्ण होने वाला है।’
विश्व चैंपियनशिप में जीते हैं 5 पदक
पीवी सिंधु को भारत की सबसे महान एथलीट्स में से एक माना जाता है। उन्होंने 2019 में स्वर्ण समेत पांच विश्व चैंपियनशिप पदक जीते हैं। इसके अलावा ओलंपिक खेलों में उनके रजत और कांस्य पदक हैं। चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते और 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर 2 हासिल की।
वेंकट साई दत्ता एक एंटरप्राइज इंफॉर्मेशन इनसाइट्स एंड एनालिटिक्स कंपनी पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के वर्तमान कार्यकारी निदेशक हैं, साथ ही सॉर एप्पल एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक और सह-मालिक हैं, जो पोर्टफोलियो प्रबंधन और वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान करती है। उनका इंडियन प्रीमियर लीग से भी कनेक्शन है। पूरी खबर यहां पढ़ें