इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। खासतौर पर भारतीय खिलाड़ियों को लेकर उनके बयान सुर्खियां बन जाते हैं। हाल ही में उनके एक ऐसे ही बयान के बाद भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें जमकर लताड़ा। गावस्कर के बयान देने के बाद माइकल वॉन के बेटे ने काउंटी क्रिकेट में गेंद से कमाल कर दिया।

माइकल वॉन के बेटे ने झटके 11 विकेट

माइकल वॉन के बेटे आर्ची काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट की ओर से खेलते हैं। समरसेट का सामना सरे थे। यह आर्ची का दूसरा ही फर्स्ट क्लास मैच ता। आर्ची ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए।

शाकिब अल हसन को किया आउट

आर्ची ने जिन बल्लेबाजों को आउट किया उसमें बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी शामिल थे। आर्ची ने शाकिब को खाता भी नहीं खोलने दिया। शाकिब को अगले हफ्ते से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।

बल्ले से भी किया कमाल

आर्चरी ने इस मैच में बल्ले से भी टीम के लिए योगदान दिया। उन्होंने एक पारी में 44 और दूसरी पारी में तीन रन पाए। आर्ची वॉन ने यह प्रदर्शन तब किया है जब उनके पिता को सुनील गावस्कर से खरी खोटी सुननी पड़ी थी।

दरअसल, माइकल वॉन ने यह बयान दिया कि इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट जल्द ही सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ेंगे। वॉन के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा होगा। हालांकि सुनील गावस्कर इससे सहमत नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘ हाल में ही में मैंने सुना कि किसी ने कहा है कि अगर इंग्लैंड के बल्लेबेज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ते हैं तो यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा होगा। हमें कृपया करके बताएं कि फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में क्या गलत हो रहा है जब यह रिकॉर्ड सचिन के नाम है। अगर यह रिकॉर्ड किसी इंग्लिश बल्लेबाज के नाम होगा तो इससे किस तरह टेस्ट क्रिकेट बेहतर होगा? हमें इस बारे में जानकारी दें।’