दुनिया में क्रिकेट के दीवानों की कमी नहीं है। मैच के दौरान स्टेडियम में आपको छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्र के फैंस दिखाई दे जाएंगे। ये सभी पूरे जोश के साथ अपनी-अपनी टीमों का सपोर्ट करते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर कई फैंस की तस्वीरे और वीडियो वायरल होती रहती है। कुछ खिलाड़ी भी अपने अलग शॉट या किसी काबिलियत के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहते हैं। इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल वॉन ने सोमवार को क्रिकेट खेलते हुए एक छोटे बच्चे का वीडियो शेयर किया। वॉन ने साथ ही लिखा, ‘श्‍योरली ही हैज एन इंग्लिश कैट और डॉग।’ सोशल मीडिया पर फैंस उस बच्चे के शॉट की तुलना भारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से कर रहे हैं। वीडियो में बच्चा एक के बाद एक शॉट खेल रहा है और उसकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में खास टेक्निक देखने को मिल रहा है।

बच्चे का यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फैंस फ्लॉप चल रहे ऋषभ पंत को ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस ने पंत को इस बच्चे से बल्लेबाजी सीखने की नसीहत दे डाली। उन्होंने पंत को इस बच्चे से कांटेक्ट करने की सलाह दी। वहीं एक फैन तो इस बच्चे का फुटवर्क देख कायल हो गया। फैन के मुताबिक बच्चा वीरेंद्र सहवाग से बेहतर फुटवर्क यूज कर रहा है। जबकि एक फैन ने कहा कि यह बच्चा तो एक प्रोफेशनल क्रिकेटर की तरह ही शॉट मार रहा है, यह एक दिन जरूर क्रिकेटर बनेगा।

इस वीडियो में बच्‍चा टी-शर्ट के साथ सिर्फ डायपर पहना है, हालांकि उसके हाथ में ग्‍लव्‍ज जरूर है। बच्चे के पास जेसे ही गेंद आ रही है, वह तेजी के साथ शॉट खेल उसे बाहर भेज रहा है। वीडियो एक घर के अंदर का है। वहीं कुछ फैंस ने इस वीडियो पर लिखा कि इस उम्र में ही इसके अंदर टी-20 खेलने की ललक दिखाई पड़ रही है। इसका मतलब है कि आने वाला समय टेस्ट क्रिकेट के लिए बिल्कुल नहीं होगा।