वीरेंद्र सहवाग एक आक्रामक क्रिकेटर के रूप में जाने जाते थे और उनसे बड़े से बड़ा गेंदबाज भी घबराता था। सहवाग की बैटिंग शैली ऐसी थी जिससे विरोधी टीम की सारी की सारी रणनीति धरी रह जाती थी और इसका टीम इंडिया को बड़ा फायदा होता था। अब किसी खिलाड़ी की तुलना सहवाग से की जाए तो उस खिलाड़ी के लिए इससे अच्छा और क्या हो सकता है।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने उस भारतीय बल्लेबाज के बारे में बात की जिनकी बैटिंग देखकर उन्हें सहवाग की याद आती है और उस खिलाड़ी को उन्होंने भारतीय क्रिकेट का अगला वीरेंद्र सहवाग भी करार दिया। क्लार्क ने अपने यूट्यूब चैनल पर यशस्वी की 5वें टेस्ट मैच में खेली पारी की बात की जिसमें उन्होंने 118 रन बनाए थे। दूसरी पारी में यशस्वी ने ये शतकीय पारी खेली थी और इसके दम पर ही भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट दिया था।

सहवाग की तरह यशस्वी को रोकना असंभव

क्लार्क ने कहा कि यशस्वी की पारी कमाल की थी और मुझे उनकी बल्लेबाजी सहवाग जैसी लगती है। उन्होंने आगे कहा कि जब सहवाग मैदान पर होते थे तब उन्हें रोकना असंभव था और यशस्वी की बल्लेबाजी में भी ऐसी ही झलक नजर आती है। मुझे लगता है कि वो काफी प्रतिभाशाली हैं और अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि टॉप ऑर्डर में जहां काफी जोखिम होता है वो वहां पर खेलते हैं साथ ही उनका अटैकिंग अप्रोच ये बताया है कि आपकी बल्लेबाजी शैली क्या है।

क्लार्क ने यशस्वी के बारे में आगे कहा कि वो भविष्य में कुछ ऐसी पारियां खेलेंगे जिसे आप देखते रह जाएंगे और हैरान रह जाएंगे। आप सिर्फ इतना ही कह पाएंगे कि ये खिलाड़ी सुपर स्टार है, क्या शानदार खिलाड़ी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान या तो वो बहुत अच्छे रहे हैं या फिर वहुत बुरे रहे हैं। वो उन खिलाड़ियों में सेएक हैं जिन्हें आप अपनी टीम में चाहते हैं और वो जिस तरह से खेलते हैं वो भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छा है।