Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 34वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में आज यानी 23 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस का अभियान हार के साथ शुरू हुआ है। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को हराकर जीत के साथ अपने अभियान शुरुआत की थी। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम में एक बदलाव हुआ है। अनमोलप्रीत सिंह की जगह कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई। इसका मतलब यह है कि हार्दिक पंड्या आज भी नहीं खेलेंगे। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स बिना बदलाव के इस मैच में उतरी है।

मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। उनकी यॉर्कर और शॉर्ट-पिच डिलीवरी विपक्षी बल्लेबाजों खासकर आंद्रे रसेल को परेशानी में डाल सकती है। बुमराह ने अब तक आंद्रे रसेल को आईपीएल में 40 गेंद डाली हैं और 51 रन दिए हैं और 3 बार आउट किया है।

IPL 2021 MI vs KKR Live Streaming: ऐसे देखें मुंबई और कोलकाता के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

MI vs KKR, IPL 2021: यहां जानिए मुंबई और कोलकाता के बीच मैच का स्कोर

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडम मिलने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

Live Updates