MI vs DC IPL 2024: आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही है और ये टीम अब जीत के लिए तरस रही है। इस टीम ने अपने पहले तीन मैच गंवा दिए हैं और इस टीम को प्लेऑफ की होड़ में बने रहने के लिए अब और ज्यादा गंभीर क्रिकेट खेलने की जरूरत है।
मुंबई को अब तक जो तीन हार मिली है उसमें बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने निराश किया है, लेकिन अब मुंबई और इस टीम के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है और वो ये कि इस टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव शुक्रवार को टीम के साथ जुड़ गए और दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल जाए। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को भी निगल है और ऐसे में शायद उन्हें मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच में भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है।
क्या बदलेंगे मुंबई के हालात
सूर्यकुमार यादव टखने की चोट के बाद साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से मैदान से दूर हैं और बाद में उनके स्पोर्ट्स हर्निया का भी ऑपरेशन हुआ था जो उन्हें काफी परेशान कर रहा था। इसके बाद सूर्यकुमार एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे और अब उन्हें फिटनेस क्लीयरेंस मिल गया है और वो आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं। सूर्यकुमार यादव मुंबई के साथ जुड़ तो गए हैं, लेकिन क्या इससे टीम के प्रदर्शन में सुधार आएगा ये एक बड़ा सवाल है। सूर्या की अनुपस्थिति में मुंबई को पहले तीन मैचों में हार मिली थी, लेकिन अब 7 अप्रैल को मुंबई को अपना अगला मैच दिल्ली के खिलाफ खेलना है और इस मैच का हिस्सा बन सकते हैं।
इसमें कोई शक नहीं है कि सूर्यकुमार के आने के बाद मुंबई की बल्लेबाजी क्रम और मजबूत होगी। अब तक तीन मैचों में इस टीम के बल्लेबाज क्लिक नहीं कर पा रहे थे। मध्यक्रम में सूर्यकुमार की जगह नमन धीर को मौका दिया जा रहा था, लेकिन उनमें वो निरंतरता नहीं दिखी। हालांकि धीर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और आक्रमक भी हैं, लेकिन शायद अनुभव की कमी की वजह से उन्हें उतनी सफलता नहीं मिल पाई। सूर्यकुमार की बात करें तो पिछले सीजन में यानी आईपीएल 2023 में उन्होंने मुंबई के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी और 16 मैचों में 43.21 की औसत और 181.14 की स्ट्राइक रेट से 603 रन बनाए थे। मुंबई की टीम प्लेऑफ में पिछले सीजन में पहुंची थी और इसी से सूर्यकुमार की अहमियत का पता लगता है।
कुलदीप यादव के खेलने पर सस्पेंस
दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मैच अब मुंबई के खिलाफ रविवार को खेलना है। इस मैच में इस टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का खेलना तय नहीं लग रहा है। कुलदीप यादव को दिल्ली ने पिछले दो मैचों में निगल की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था। कुलदीप ने इस टीम के लिए पहले दो मैचों में खेला था जिसमें पंजाब के खिलाफ उन्होंने 20 रन देकर 2 विकेट लिए थे जबकि राजस्थान के खिलाफ 41 रन देकर एक विकेट लिए थे। इसके बाद वो सीएसके और केकेआर के खिलाफ नहीं खेल पाए थे।