MI vs DC IPL 2024: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस अपना चौथा लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को खेलेगी। दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच से पहले स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी।
सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हैं और इस बात की पूरी उम्मीद है कि दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिले। सूर्यकुमार के आने के बाद मुंबई की बल्लेबाजी और मजबूत हो जाएगी और मध्यक्रम में वो अपनी टीम को मजबूती प्रदान करते हुए नजर आएंगे। वैसे सूर्यकुमार के आने के बाद किस बल्लेबाज का पत्ता कट सकता है ये एक बड़ा सवाल है।
सूर्यकुमार के लिए जगह खाली करेंगे नमन धीर
वर्ल्ड के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए पहले तीन मैचों में पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से नहीं खेले थे। सूर्यकुमार ने अपनी टीम के लिए आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 605 रन बनाए थे और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। अब इस सीजन के लिए उनकी वापसी हो चुकी है और उनके आने के बाद नमन धीर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
दिल्ली के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मुंबई की टीम में कुछ अन्य बदवाल भी किए जा सकते हैं। साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को शायद प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है जिनका पिछले तीन मैचों में प्रदर्शन प्रभाशाली नहीं रहा है। मफाका के खराब प्रदर्शन के बाद इस बात की संभावना है कि उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में नुवाम तुषारा को शामिल किया जा सकता है। मुंबई के लिए टिम डेविड ने भी अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और ऐसे में शायद उनकी जगह अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी या फिर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
दिल्ली के खिलाफ मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, इशान किशन, तिलक वर्मा, सू्र्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा, आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर- टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नेहल वधेरा।