आईपीएल 2025 का 38वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच होगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन का जो पहला मुकाबला खेला गया था उस मैच में सीएसके को जीत मिली है और उस मैच में इस टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ थे।

अब सीएसके की कमान एमएस धोनी के हाथों में है और वो इस सीजन में अपनी कप्तानी में पहली बार मुंबई के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। सीएसके की हालत इस वक्त काफी खराब है और इस टीम के लिए जीत बेहद जरूरी है। अंकतालिका में 4 अंक हासिल करके सीएसके अभी 10वें स्थान पर है जबकि मुंबई के भी 4 अंक ही हैं और ये टीम 7वें पोजीशन पर है।

सीएसके 7 मैच खेल चुकी है और अब उसके लिए हर मैच काफी अहम होने वाला है जबकि मुंबई की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। दोनों टीमों को प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए काफी संभलकर चलने की जरूरत है। वैसे इस मुकाबले में धोनी की चतुर कप्तानी से हार्दिक पंड्या किस तरह से निपटेंगे ये देखने वाली बात होगी। आइए जानते हैं कि वानखेड़े में इस मैच के दौरान मौमस कैसा रहेगा और पिच का मिजाज कैसा होगा।

मुंबई में कैसा रहेगा मौसम

मुंबई में मौसम गर्मियों की रात जैसा ही गर्म और उमस भरा रहेगा। दिन में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो रात में थोड़ा कम होकर 28 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। बारिश की संभावना नहीं है, इसलिए क्रिकेट फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा।

मुंबई की पिच का हाल

वानखेड़े की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग रही है और इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा। यहां की बाउंड्री काफी छोटी है और आउटफील्ड तेज होने की वजह से रन बनते हैं। पिछले मैच में मुंबई ने इस मैदान पर आसानी से 200 का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि यहां पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मूवमेंट मिलती है, लेकिन पिच जल्दी ही सपाट हो जाती है। यहां पर स्पिनरों को संघर्ष करना पड़ सकता है और इससे बचने के लिए उन्हें अपनी वैरिएशन का इस्तेमाल करना होगा।

मुंबई-चेन्नई हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

मुंबई ने सीएसके के खिलाफ अब तक 20 मैच जीते हैं जबकि चेन्नई ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है। 2022 के बाद से सीएसके ने मुंबई के खिलाफ 5 मैच जीते हैं जबकि इस टीम को एक ही मैच में जीत मिली है। इस सीजन के पहले ही मैच में मुंबई को सीएसके से हार मिली थी।