भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके फ्रांसीसी जोड़ीदार जेरेमी चार्डी यहां मेक्सिको ओपन के पहले राउंड सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गए। भारत-फ्रांस की इस जोड़ी ने आस्ट्रिया के ओलिवर मराच और फ्रांस के फैब्रिस मार्टिन के सामने घुटने टेक दिए और उन्हें 2-6, 4-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

मराच-मार्टिन की जोड़ी अब क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के स्काट लिपस्की और एरिक बुटोराक से भिड़ेगी। शुरुआती सेट में पेस और चार्डी को शुरू में झटका लगा जब प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने तीसरे ही गेम में उनकी सर्विस तोड़ दी।

इसके बाद से वे संभलने में असफल रहे। दूसरे सेट में भी यही हाल रहा और इसमें भी वे तीसरे गेम में अपनी सर्विस नहीं बचा सके। इस आस्ट्रियाई -फ्रांसीसी की जोड़ी ने मौकों का पूरा फायदा उठाते हुए मैच अपने पक्ष में कर लिया।