Simon Dull Babar Azam Controversy: न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने साइमन डुल ने पाकिस्तान को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। साइमन डुल ने हाल ही में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के स्ट्राइक रेट की आलोचना की थी। इस मामले ने तब बदसूरत मोड़ ले लिया जब साइमन डुल और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आमिर सोहेल के बीच ऑन एयर ही बहस होने लगी।

पाकिस्तान में फंसे साइमन डुल

जियो न्यूज के हवाले से डुल ने खुलासा किया, ‘पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा है। मुझे बाहर जाने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि बाबर आजम के प्रशंसक मेरा इंतजार कर रहे थे। मैं पाकिस्तान में कई दिनों तक बिना खाए रहा। यहां तक कि मुझे भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, लेकिन ईश्वर की कृपा से मैं किसी तरह पाकिस्तान से भाग निकला।’

नजम सेठी ने भी बाबर पर दिया था बयान

बाबर आजम को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया था. पाकिस्तान ये सीरीज 1-2 से हार गई थी. हाल ही में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी ने कहा था कि शाहिद अफरीदी के नेतृत्व वाला चयन पैनल बाबर को पाकिस्तान के कप्तान के रूप में बदलना चाहता था। नजम सेठी ने ट्विटर पर भी कहा कि इस मामले मे अंतिम निर्णय यथास्थिति की सफलता या विफलता के आधार पर लिया जाएगा।

साइमन डूल ने की थी विराट कोहली की आलोचना

साइमन डूल फ़िलहाल आईपीएल में कमेंटेटर के रूप में कार्यरत है और उन्होंने इसी दौरान विराट कोहली के स्ट्राइक रेट की भी आलोचना की थी। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ आरसीबी के मैच के दौरान कहा था कि कोहली केवल अपने लिए खेल रहे थे. विराट को अपने अर्धशतक की चिंता थी टीम के स्कोर की नहीं इसलिए उन्होंने पहले तेज खेला लेकिन 40 से 50 रन के बीच कई गेंदे खाई.