कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में लोग अपने घरों में बंद हैं। इसी दौरान क्रिकेटर अपने घरों में प्रैक्टिस, वर्कआउट कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में भी लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। वहां की महिला क्रिकेट टीम की फास्ट बॉलर मेगन शट ने क्वॉरेंटाइन के दौरान शादी की अपनी पहली एनिवर्सरी मनाई। मेगन ने पिछले साल अपनी समलैंगिक पार्टनर जेस होलयोक के साथ शादी की थी। उन्होंने पहली एनिवर्सरी पर एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।

शट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘पहली एनिर्वसरी। आईसोलेशन में मेरे पास आपके लिए प्यार के अलावा कुछ नहीं है। मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा साल।’’ मेगन इस साल टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा थी। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए थे। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन बनी थी। उसने फाइनल में भारत को हराया था।


मेगन और होलयोक ने पिछले साल 30 मार्च को शादी की। मेगन ने इस दिन को अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन बताया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा 2018 में समलैंगिक विवाह को वैध बनाने वाले विधेयक को पारित करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। शट ऑस्ट्रेलिया के लिए 2013 में महिला वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं। तब उन्होंने 4.13 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए थे।


मेगन शट से पहले दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डेन वान निकर्क ने टीम की साथी मरिजाने कैप के साथ 2018 में शादी की थी। न्यूजीलैंड की एमी स्टेर्थवाइट ने लिया तहुहु के साथ 2017 में शादी की थी। मेगन सीमित ओवरों में दो हैट्रिक लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल वनडे में हैट्रिक ली थी। मेगन ने इससे पहले टी-20 में भारत के खिलाफ 2018 में हैट्रिक हासिल की थी।