Mayank Agarwal: भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेल चुके मयंक अग्रवाल इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी डिविजन 1 में यॉर्कशायर के लिए खेल रहे हैं। इस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने डरहम के खिलाफ कमाल की पारी खेली और पहली पारी में यॉर्कशायर के लिए शानदार शतक लगाया। ये काउंटी क्रिकेट में मयंक अग्रवाल का पहला शतक रहा जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये उनका 19वां शतक रहा।
मयंक अग्रवाल ने खेली 175 रन की पारी
इन दिनों एशिया कप का खुमार सबके सिर चढ़कर बोल रहा है और इस बीच मयंक ने इंग्लैंड में जिस तरह का खेल दिखाया उससे क्रिकेट फैंस की खुशियां और बढ़ गई। मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में अपनी टीम के लिए 195 गेंदों पर 175 रन की बेहतरीन पारी खेली और फिर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान मयंक ने 5 छक्के और 20 चौके लगाए।
जैक व्हाइट ने लिए 5 विकेट
इस मैच की पहली पारी में डरहम ने यॉर्कशायर के खिलाफ 346 रन बनाए। डरहम की तरफ से बेन रेन ने 101 रन की शानदार पारी खेली जबकि डेविड बेडिंगहैम ने 93 रन बनाए और अपने शतक से चूक गए। यॉर्कशायर की तरफ से पहली पारी में जैक व्हाइट ने कमाल की गेंदबाजी की और 20.2 ओवर में 69 रन बनाकर 5 विकेट लिए। जॉर्ज हिल ने अपनी टीम के लिए 2 विकेट लिए। वहीं खबर लिखे जाने तक यॉर्कशायर ने पहली पारी में 5 विकेट पर 313 रन बना लिए थे और इस टीम को 33 रन की बढ़त मिली थी।