ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने विराट कोहली एंड कंपनी के खिलाफ स्लेजिंग करने से तौबा की है। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के दौरान वह छींटाकशी से दूर रह सकते हैं। उन्हें लगता है कि विराट कोहली और टीम इंडिया इसका इस्तेमाल अपने फायदे के तौर पर करती है। इससे पहले वेड विपक्षी खिलाड़ियों को स्लेज करने में बदनाम रहे हैं। 2017 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और 2019 एशेज सीरीज के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था।

32 साल के वेड वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिये कहा, कहा, ‘मैं भारतीय खिलाड़ियों के साथ शाब्दिक जंग में नहीं उलझना चाहता, क्योंकि इससे उनको बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। वह बहुत कड़ी टीम है। वे इसका (छींटाकशी) इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करते हैं। विराट जिस तरह से अपने शब्दों का चयन करता है या हावभाव दिखाता है, उससे लग जाता है कि बहुत चालाक है। वे इसे अब फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैं इसमें (छींटाकशी) ज्यादा शामिल नहीं होना चाहता।’

उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि इससे उनका उत्साह बढ़ता है। वे दुनिया में किसी भी अन्य टीम की तुलना में अब इसका बेहतरी के लिए इस्तेमाल करते हैं, इसलिए मैं इस बार इससे दूर रह सकता हूं।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 3 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू होगा। इसके बाद के मैच एडिलेड ओवल (11 से 15 दिसंबर) , मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (3 से 7 जनवरी) में खेले जाएंगे।

वेड ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 32 टेस्ट, 94 वनडे और 29 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत कड़ा प्रतिद्वंद्वी है। उसके पास अच्छे फील्डर भी हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि उनके खिलाफ भारत में खेला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में खेलने का कभी मौका नहीं मिला। भारत में उनसे दो बार खेला हूं जो कि चुनौतीपूर्ण है। वह बेहद कड़ी टीम है।’

मैथ्यू वेड ने कहा, ‘वे आपको कड़ी चुनौती देते हैं। उनके फील्डर सतर्क रहते हैं। पहले उनका फील्डिंग पक्ष कमजोर होता था। उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं, जो पिछले 4-5 साल में टीम से जुड़े हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलना दिलचस्प होगा। तेजी गेंदबाजी उनका मुख्य हथियार होगा। यह शानदार चुनौती होगी।’