जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी कर चुके हैं और 11 महीनों के बाद वह आयरलैंड के खिलाफ इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं। बुमराह इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान हैं और बतौर कप्तान वो टीम को सीरीज में जीत दिला चुके हैं साथ ही बतौर गेंदबाज वह कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। बुमराह का फिट होकर वापसी करना और इस तरह से रिदम में गेंदबाजी करना टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा संकेत है क्योंकि भारतीय टीम को पहले एशिया कप और उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। बुमराह को लेकर कंगारू टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने एक बहुत बड़ी बात कही है और इससे पता चलता है कि वह वर्ल्ड क्रिकेट में बतौर गेंदबाज कितनी हैसियत रखते हैं और कितने खतरनाक हैं।
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलें बुमराह
मैथ्यू हेडेन ने जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा कि वह चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह इस वनडे वर्ल्ड कप में भारत नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के तरफ से खेलें। हेडेन का इस तरह का बयान यह साबित करता है कि बुमराह बतौर गेंदबाज कितने खतरनाक हैं और इस वर्ल्ड कप में वह भारत के लिए कितनी बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं। भारत में वैसे तो कई स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन हेडेन ने सिर्फ बुमराह के बारे में ही ऐसा विश किया कि वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलें। यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है साथ ही बुमराह के लिए काफी उत्साह बढ़ाने वाली बात भी है।
जसप्रीत बुमराह के वनडे क्रिकेट करियर की बात करें तो यह अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए खेले 72 मैचों में 121 विकेट हासिल किए हैं और इसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट रहा है। बुमराह ने भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला 14 जुलाई 2022 को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और उसके बाद से इंजरी की वजह से वह टीम से बाहर चल रहे थे। अब एशिया कप के जरिए वह वनडे प्रारूप में वापसी करने जा रहे हैं। वहीं आयरलैंड दौरे पर बुमराह ने दो टी20 मैचों में 4 विकेट लिए हैं और टी20 प्रारूप में वह भारत के लिए विकेट लेने के मामले में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय वनडे टीम में चुना गया है।