चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया। चेन्नई सुपर किंग्स की यह इस सीजन में पांचवीं हार है। वह अच्छे फॉर्म में नहीं है। टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद एमएस धोनी ने कप्तानी की लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। इस हार के बाद दिग्गज खिलाड़ी की रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं। मैथ्यू हेडन के मुताबिक टीम को अपनी इस रणनीति का नुकसान उठाना पड़ा रहा है।
मैथ्यू हेडन ने उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि केकेआर के खिलाफ मैच में चेन्नई 180 तक का स्कोर बना सकती थी। उन्होंने कहा, “मुझे वाकई ऐसा लगा कि यह 180 से ज़्यादा रन बनाने वाला विकेट है। मैंने उस पिच को देखा। यह एक अच्छी सतह लग रही थी। यह सख्त काली मिट्टी थी।”
रणनीति का हो रहा है असर
हेडन ने कहा, ‘आप जानते हैं, आपने एमएस धोनी को पावरप्ले के बारे में बात करते हुए सुना होगा, साइमन कैटिच ने उनसे एक सवाल पूछा और उनका जवाब था कि वह बस कंसरवेटिव होना है। वह पूरे 20 ओवर खेलना चाहते हैं। हालांकि मैं इससे सहमत नहीं हूं। आप जानते हैं, जब आप 30 रन दे रहे होते हैं।” अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘उनके पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। डिफेंसिव (कंसरवेटिव) होने के कारण, वह शिवम दुबे और एमएस धोनी जैसे अपने तेजतर्रार खिलाड़ियों को भी बाहर कर रहे हैं, जो निचले क्रम पर बहुत दबाव में हैं और उन्हें पकड़ने के लिए खेलना पड़ रहा है।’
धोनी ने बल्लेबाजों को बताया कारण
एमएस धोनी ने हार का कारण बल्लेबाजों को बताया। उन्होंने कहा, ‘कुछ रातें ऐसी रही हैं जब हम अपने हिसाब से नहीं खेल पाए। चुनौती हमेशा रही है, हमें चुनौती स्वीकार करनी होगी। आज मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन नहीं हैं। ऐसा ही हुआ है, जब आप बहुत अधिक विकेट खो देते हैं, तो दबाव होता है और गुणवत्ता वाले स्पिनरों के साथ ऐसा करना मुश्किल होता है।’