SA vs Eng: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में अपनी टीम के लिए जोरदार पारी खेली और अपनी इस पारी के दम पर नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इंग्लैंड के खिलाफ मैथ्यू ने 77 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 85 रन बनाए और आउट हो गए। उनकी इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट पर 330 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इस मैच में ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 58 रन जबकि एडन मार्करम ने 49 रन की पारी खेली। डेवाल्ड ब्रेविस ने 20 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौकों के साथ 42 रन की जोरदार पारी खेली।
मैथ्यू ब्रीट्जके ने नवजोत सिंह सिद्धू को पीछे छोड़ा
मैथ्यू ने अपने वनडे करियर के पहले 5 मैचों में लगातार 50 प्लस पारी खेलने का कमाल किया और क्रिकेट के इस प्रारूप में अपने पहले 5 मैचों में लगातार 50 प्लस पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड नवजोत सिंह सिद्धू और टॉम कूपर के नाम पर दर्ज था। इन दोनों ने अपने वनडे करियर के पहले 5 मैचों में लगातार 4 बार 50 प्लस पारी खेली थी, लेकिन मैथ्यू ने ऐसा 5 बार करते हुए दोनों को पीछे छोड़ दिया।
पहली 5 वनडे पारियों में सर्वाधिक 50+ स्कोर
5 – मैथ्यू ब्रीट्जके
4- नवजोत सिंह सिद्धू
4 – टॉम कूपर
वनडे करियर की पहली पांच पारियों में सबसे ज्यादा रन मैथ्यू के नाम
वनडे करियर की पहली 5 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब मैथ्यू के नाम पर दर्ज हो गया। मैथ्यू ने अपने वनडे करियर की पहली 5 पारियों में कुल 463 रन बनाए हैं जबकि उन्होंने टॉप कूपर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने पहली 5 पारियों में 374 रन बनाए थे और वो दूसरे नंबर पर चले गए।
वनडे की पहली 5 पारियों में सबसे ज्यादा रन
463 रन – मैथ्यू ब्रीट्जके
374 रन – टॉम कूपर
328 रन- एलन लम्ब
316 रन – सुनील एम्ब्रिस
309 रन – टेम्बा बावुमा