ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज मैथ्‍यू हेडन का मानना है कि मेहमान टीम भारत के कप्‍तान विराट कोहली पर काबू पाने में कामयाब रही है। उनका यह बयान बेंगलुरु टेस्‍ट की पहली पारी में टीम इंडिया के 189 रन पर सिमट जाने के बाद आया है। इस सीरीज में कमेंट्री कर रहे हेडन ने कहा कि भारतीय टीम लंबे घरेलू सीजन के चलते थक चुकी है। उन्‍होंने क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की वेबसाइट को बताया, ”अभी तक भारत के लिए यह काफी लंबी गर्मियां रही है। उनके बोर्ड ने उनसे काफी क्रिकेट खेलने को कहा है और एक बार जब आप अपनी लय गंवा देते हैं तो वापसी करना बहुत मुश्किल होता है। हम( ऑस्‍ट्रेलिया) कोहली के दिमाग में घुस गए हैं। हम पूरे देश के दिमाग में हैं। क्‍योंकि इस सीरीज को लेकर काफी बातें कही गई। अब तक भारत ने काफी टेस्‍ट मैच खेला है लेकिन इस सीरीज को वे वास्‍तव में कब्‍जाना चाहते हैं। अभी वे ऐसा कर नहीं पा रहे हैं।” हालांकि हेडन ने कहा कि भारतीय टीम पलटवार करने में सक्षम है। लेकिन पुणे की हार ने उन्‍हें हैरान कर दिया है।

ऑस्‍ट्रे‍लिया के पूर्व बल्‍लेबाज और वर्तमान चयनकर्ता मार्क वॉ ने विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाए। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के फॉक्‍स न्‍यूज से कहा, ”उसका दिमाग काम नहीं कर रहा है। मैं जानता हूं कि गेंद के टप्‍पा खाने के बाद उछलेगी और थाई पैड पर लगेगी। लेकिन वह इस बार को लेकर चिंतित हूं कि लेग साइड में दो खिलाड़ी खड़े हैं। एक भारतीय खिलाड़ी के लिए यह शानदार मौका है। लेकिन कोहली जैसा खेल नहीं है। उसने कहा था कि हम इस मैच में और ज्‍यादा गंभीरता से खेलेंगे लेकिन वह खुद ही ऐसा नहीं कर रहा है। वह नकारात्‍मक सोच रहा है क्‍योंकि उसके आसपास फील्‍डर हैं। वह सोच रहा है कि यदि गेंद उछली तो अंदरुनी किनारा लग जाएगा। एक बल्‍लेबाज के रूप में ऐसा नहीं सोच सकते।” कोहली इस सीरीज में अभी तक नाकाम रहे हैं। वे 0,13 और 12 रन बनाकर आउट हुए हैं। इनमें से दो बार दो गेंद को छोड़कर स्पिनर के शिकार बने।