Pakistan cricket team: पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसकी शुरुआत 21 अगस्त से होगी। इस टेस्ट सीरीज के पहले पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने पाकिस्तान टीम के भीतर मैच फिक्सिंग के किसी भी दावे को खारिज कर दिया। गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान की हार के बाद से ही ड्रेसिंग रूम में गुटबाजी की खबरें आ रही हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर आ रही इन सभी खबरों के बीच एक पत्रकार ने शान मसूद से पूछा कि ओलंपिक में अरशद नदीम के गोल्ड मेडल जीतने के बाद वो अपनी टीम के सदस्यों को क्या संदेश देंगे। उस रिपोर्टर ने इस बात का भी जिक्र किया कि देश का नाम रोशन करने से खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग और अन्य अवैध गतिविधियों से मिलने वाले पैसों से कहीं अधिक इनाम कुछ बड़ा हासिल करके मिल सकता है।
टीम में मैच फिक्सिंग जैसी चीजें नहीं होती
इस सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शान मसूद ने कहा कि वह टीम में किसी की मंशा पर सवाल नहीं उठा सकते क्योंकि हर कोई पाकिस्तान के लिए मैच जीतना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पिछले प्रदर्शन से आगे बढ़ने की जरूरत है क्योंकि हर किसी का मकसद पाकिस्तान के लिए मैच जीतना है। मसूद ने साफ तौर पर कहा कि मैं किसी की मंशा पर सवाल नहीं उठा सकता, जैसा कि आपने मैच फिक्सिंग शब्द का इस्तेमाल किया है। मुझे नहीं लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा व्यवस्था में कोई भी उनकी ईमानदारी पर सवाल उठा सकता है। यह ऐसी चीज है जिससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं और टीम में ऐसी चीजें नहीं होती।
अरशद नदीम की सफलता से हम लेंगे प्रेरणा
शान मसूद ने आगे कहा कि टी20 विश्व कप अब बीत चुका है और हमें आगे की ओर देखना चाहिए। मैं गारंटी दे सकता हूं कि हमारे सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए मैच जीतना चाहते हैं, लेकिन जीत और हार तो मैच में होती ही रहती है और जब भी हम हारते हैं तो हमें सबसे ज्यादा दुख होता है। इसके बाद शान मसूद ने अरशद नदीम को नेशनल हीरो करार दिया और कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी उनकी तरह लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश करेगी। नदीम ने अब जो हासिल किया है, उससे उनका कद और बढ़ गया है और हम इस बात से बहुत खुश हैं। हम अरशद नदीम की सफलता से प्रेरणा लेंगे और पाकिस्तान के लिए और अधिक गौरवान्वित करने की कोशिश करेंगे।