भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन (18 दिसंबर 2020) 36 रन पर आउट हो गई। टीम इंडिया का स्कोर जब नौ विकेट पर 36 रन था, तब मोहम्मद शमी चोटिल हो गए। उन्हें क्रीज छोड़नी पड़ी। इस कारण भारतीय पारी समाप्त हो गई। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का यह न्यूनतम स्कोर है। उसका कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।
मयंक अग्रवाल टीम इंडिया के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 9 रन बनाए। तीन बल्लेबाज (चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन) खाता भी नहीं खोल पाए। पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, ऋद्धिमान साहा और उमेश यादव ने 4-4 रन का स्कोर किया। उमेश 4 रन बनाकर नाबाद रहे। एक समय भारत का स्कोर आठ विकेट पर 26 रन था। वह टेस्ट क्रिकेट के न्यूनतम स्कोर की बराबरी करने की स्थिति में दिख रहा था, लेकिन हनुमा विहारी (आठ) के चौके से टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास के सबसे खराब रिकॉर्ड की बराबरी करने से बच गई।
भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 1932 में खेला था। इससे पहले उसका न्यूनतम स्कोर 42 रन था। जो उसने 20 जून 1974 को लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। तब भी वह दूसरी पारी में 50 रन के भीतर ढेर हुई थी।
टीम इंडिया ने अब तक 543 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से उसने 157 में जीत हासिल की है, जबकि 167 में हार का सामना किया है। टीम इंडिया 88 साल के अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार 50 रन के भीतर ऑलआउट हुई है। वह अब तक कुल 8 बार 100 रन के भीतर ऑलआउट हो चुकी है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का न्यूनतम स्कोर 58 रन था। जो उसके नाम नवंबर 1947 में ब्रिसबेन में दर्ज हुआ था। उस मैच में टीम इंडिया की कमान लाला अमरनाथ के हाथों में थी। तब टीम इंडिया सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में 58 रन पर ढेर हो गई थी। टेस्ट में ओवरऑल न्यूनतम स्कोर की बात करें तो वह 26 रन (न्यूजीलैंड के नाम) है। इंग्लैंड ने मार्च 1955 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड को 27 ओवर में 26 रन पर ही समेट दिया था।
इस मैच में जोश हेजलवुड ने 5 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके साथ ही हेजलवुड ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। वह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले 18वें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। उन्होंने 52वें मैच की 96वीं पारी में 200वां विकेट लिया। वह सबसे कम रन देकर 5 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम रन देकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड एर्नी टोसहैक के नाम है। टोसहैक ने 1947 में भारत के खिलाफ ब्रिसबेन में 2 रन देकर 5 विकेट झटके थे। दूसरे नंबर पर बर्ट आयरनमोंगर हैं। आयरनमोंगर ने 1932 में मेलबर्न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 रन देकर 5 विकेट लिए थे।