Marnus Labuschange Record: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschange) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट के दोनों पारियों में शतक लगाकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और ब्रायन लारा (Brain Lara) जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स के क्लब में शामिल हो गए। इसी के साथ लाबुशेन (Marnus Labuschange) एक टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बन गए हैं। लाबुशेन (Marnus Labuschange) के इस शतक से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 182 रनों पर दूसरी पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज (West Indies) के सामने जीत के लिए 498 रनों का चुनौती भरा लक्ष्य रखा।
एक टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले बल्लेबाज (Batsmen who scored a double century and a century in a Test)
इससे पहले वाल्टर्स ने 1969 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 242 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए। इसके बाद सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के पहली पारी में 124 और दूसरी पारी में 220 रन बनाए। रोवे ने 1972 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 214 और नाबाद 100 रन बनाए। उसके बाद चैपल ने 1974 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में नाबाद 247 और दूसरी पारी में 133 रन बनाए।
1990 में गूच ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 333 और दूसरी पारी में 123 रन बनाए। ब्रायन लारा ने 2001 में श्रीलंका के खिलाफ ने 221 और 130 रन बनाए। उसके बाद संगकारा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 309 और दूसरी पारी में 105 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 204 और दूसरी पारी में नाबाद 104 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया जीत की ओर (Australia on the way to victory)
अगर मुकाबले की बात करें तो पर्थ में खेले जा पहले टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 204 और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 200 के दोहरों शतकों की मदद से 598 रनों पर पहली पारी घोषित कर दी थी।
वहीं वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रेथवेट ने 64 और तगेनरायन चंद्रपॉल ने 51 रन बनाए। लेकिन उसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 283 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के बाद 315 रनों की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में लाबुशेन के नाबाद 104 रनों के साथ 182 रनों पर पारी घोषित कर दी।