ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल में अपनी धमक दिखा चुके मार्कस स्टोइनिस ने बिग बैश लीग में इतिहास रच दिया। उन्होंने रविवार यानी कि 12 जनवरी को खेले गए एक मुकाबले में 79 गेंद में 147 रनों की आतिशी पारी खेलकर इस लीग का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर अपने नाम कर लिया है। उनकी इस आक्रामक पारी के चलते मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर सिडनी सिक्सर्स पर 44 रन से जीत हासिल की।
उनकी इस पारी को देखकर आईपीएल में विराट कोहली की आरसीबी को जरूर निराशा होगी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स इससे काफी खुश होगी। आरसीबी ने 2020 की नीलामी से पहले स्टोइनिस को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था। अपनी इस आतिशी पारी में स्टोइनिस ने 13 चौके और 8 छक्के जड़े।
An incredible knock by an incredible batter!
Stoinis finishes 147 not out, breaking the @BBL all-time high score record. #TeamGreen pic.twitter.com/4B2jwL8lvI
— Melbourne Stars (@StarsBBL) January 12, 2020
अपनी इस पारी के चलते स्टोइनिस ने इस तरह दो साल पहले बनाये गये डार्सी शार्ट के रिकार्ड को तोड़ा जिसमें उन्होंने 69 गेंद में नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। स्टोइनिस और हिल्टन कार्टराइट (59) ने मेलबर्न स्टार्स को निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट पर 219 रन बनाने में मदद की। इसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम सात विकेट पर 175 रन ही बना सकी। आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनकी इस पारी को बेहतरीन करार दिया।
स्टोइनिस आठ पारियों में 331 रन बनाकर बीबीएल के इस सत्र की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं। इस आस्ट्रेलियाई आल राउंडर का यह इस प्रारूप में पहला शतक है। हालांकि भारत आ चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम में मार्कस स्टोइनिस इसका हिस्सा नहीं है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 14 जनवरी से होनी है।