इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए घोषित भारतीय टीम में चुने गए बिहार के तेज गेंदबाज आकाश दीप को तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने बधाई दी है। आकाश को फर्स्ट टेस्ट कॉल अप की बधाई देने वालों में पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मनोज तिवारी का भी नाम शामिल है। मनोज तिवारी ने आकाश को ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए चयन की बधाई दी।
200 फीसदी डिजर्व करते थे जगह- मनोज
मनोज तिवारी ने अपनी पोस्ट में कहा है, “मेरे युवा साथी आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट होने की बहुत-बहुत बधाई। मुझे उनके चयन की खबर सुनने के बाद बेहद खुशी हुई। आकाश 200 फीसदी इस सेलेक्शन के हकदार थे। सही चयन करने के लिए सेलेक्टर्स को भी धन्यवाद। बीसीसीआई को भी बधाई और शुभकामनाएं।”
फर्स्ट क्लास में आकाश दीप के अच्छे हैं आंकड़े
बता दें कि आकाश दीप को टीम इंडिया में चौथे गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है। आवेश खान के टीम से बाहर जाने के बाद आकाश को टीम में जगह मिली है। इस युवा गेंदबाज ने हाल फिलहाल के समय में फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अंदर बेहतरीन गेंदबाजी की है। आकाश दीप ने 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.18 की औसत और 3.04 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 103 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।