दबंग दिल्ली ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के जोन-ए के मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को मात दी। दिल्ली के खिलाफ 35-34 से मिली हार जयपुर की घर में तीसरी हार है। दिल्ली ने भले ही जीत हासिल की हो, लेकिन जोन-ए की अंक तालिका में उसकी स्थिति खराब है। वह छह टीमों में सबसे नीचे है। लीग में अब तक दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं। पहले मैच में दिल्ली ने जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे मैच में जयपुर ने जीत हासिल कर हिसाब बराबर किया था।
इस मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला खेला गया। नितिन रावल के अच्छे प्रदर्शन के दम पर जयपुर ने हालांकि 8-5 की बढ़त ले ली थी। दिल्ला ने भी हार नहीं मानी और पाले में बचे दो खिलाड़ियों स्वप्निल शिंदे और यथार्थ के साथ सुपर टैकल कर तीन अंक लेने के साथ ही स्कोर 9-7 कर लिया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच हर मिनट का मैच रोमांचक हो गया। पहले हाफ की समाप्ति के लिए बचे दो मिनट के दौरान दोनों टीमों का स्कोर 13-13 से बराबरी पर था। निलेश शिंदे की सफल रेडिंग के साथ पहले हाफ की समाप्ति पर दिल्ली ने 14-13 से बढ़त ली।
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही जयपुर ने दिल्ली को ऑलआउट कर 19-15 से बढ़त बना ली। इस मैच में जहां एक ओर जयपुर के रेडर अच्छा काम कर रहे थे, वहीं दिल्ली का हर खिलाड़ी अपनी कोशिश में लगा हुआ था। अंतिम 12 मिनट और दोनों टीमों के बीच मैच 21-21 से बराबरी पर था।
अंतिम सात मिनट के मैच में नितिन रावल जयपुर के पाले में अकेले बचे थे और उन्होंने सुपर रेड मारकर दिल्ली के चार खिलाड़ियों को बाहर किया और टीम को 31-25 से आगे कर दिया। कप्तान मिराज शेख ने हालांकि, अपनी कोशिशें बरकरार रखीं और इसी कोशिश के तहत जयपुर को ऑल आउट कर दिल्ली को बराबरी पर ला दिया। मैच की समाप्ति में अंतिम कुछ सेकेंड बाकी थे और ऐसे में जयपुर ने रेड करने आए मिराज को आउट कर एक अंक की बढ़त ले ली थी, लेकिन श्रीराम ने भी सफल रेड लेकर एक बार फिर दिल्ली को बराबरी पर ला खड़ा किया और अगले ही पल अच्छे डिफेंस के दम पर दिल्ली ने जयपुर को 35-34 से मात दे दी।
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”403″]
–डू ऑर डाई रेड में तुषार आउट। मुकाबला 33-33 की बराबरी पर। ंमगर मिराज शेख टैकल। दबंग दिल्ली ने जयपुर को प्लेऑफ से बाहर करवा कर हरियाणा को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है। दिल्ली ने 35-34 से मैच जीता।
–मिराज शेख ने सुपर रेड में 4 प्वाइंट जुटाए। मैच ने फिर से पलटी मार ली है। जयपुर ऑलआउट। दिल्ली फिर से लीड में आ चुकी है। दिल्ली ने 32, जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने 31 अंक बनाए हैं।
-मैच खत्म होने में 6 मिनट बाकी। जयपुर के पास 6 अंक की लीड है। वहीं दिल्ली के लिए यहां से वापसी बेहद मुश्किल। मिराज शेख लगातार रेड कर अंक जुटाने की कोशिश करते हुए। जयपुर 31, दिल्ली 25
–31वें मिनट तक तुषार को ग्रीन कार्ड मिला। डू ऑर डाई रेड में मिराज शेख ने शिकार किया। सिद्धार्थ आउट। जयपुर के लिए नितिन रावल ही बचे लेकिन रेड में उन्होंने 4 दिल्ली के डिफेंडर्स को आउट किया। जयपुर 31, दिल्ली 25
-जयपुर ने 28वें मिनट तक लीड बना रखी है। इसी बीच मिराज शेख ने रेड में प्वाइंट जुटाया। मगर पवन कुमार को दिल्ली के डिफेंडर्स ने दबोचा। इसी के साथ मैच फिर से 21-21 की बराबरी पर आ चुका है।
-दूसरा हाफ शुरू हो चुका है और जयुपर ने 22वें मिनट दिल्ली को ऑलआउट कर लीड बना ली है। जयपुर इस वक्त 3 प्वाइंट की बढ़त में है। वहीं दिल्ली के लिए यहां से वापसी मुश्किल। जयपुर 20, दिल्ली 17
–पवन कुमार ने रेड में दिल्ली के लिए प्वाइंट जुटाया। दिल्ली यहां से एक अंक की लीड में आ चुकी है। जयपुर अगले हाफ में आक्रामक खेल दिखाने के लिए तैयार है। जयुपर 13, दिल्ली 14
-दिल्ली ने फिर से मैच में वापसी कर ली है। 16वें मिनट तक दोनों टीमें बराबरी पर मगर इसी बीच नितिन सुपर टैकल और दिल्ली ने 2 प्वाइंट से लीड बना ली है। दिल्ली 13, जयपुर 11
-मिराज शेख रेड में टैकल। जयपुर के नितिन रावल 5 रेड प्वाइंट जुटा चुके हैं। दिल्ली मुकाबले में पहले 11 मिनट 3 प्वाइंट से पिछड़ रहा है। जयपुर पिंक पैंथर्स 9, जबकि दबंग दिल्ली 5 अंक बना सका है।
-दिल्ली के लिए श्रीराम ने ने सुपर रेड की। ये टीम तीसरे मिनट तक लीड में आ चुकी थी मगर जयपुर ने तेजी से प्वाइंट जुटाते हुए फिर से बढ़त अपने पक्ष में कर ली है। पहले 6 मिनट तक दिल्ली 5, जबकि जयपुर 6
–दिल्ली ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मिराज शेख रेड में कोई प्वाइंट नहीं ले सके। वहीं जयपुर की ओर से पवन सिंह ने पहला अंक जुटाया। दिल्ली का खाता नहीं खुल सका है। दिल्ली 0, जयपुर 1
-दोनों टीमें कोर्ट पर आ चुकी हैं। दिल्ली के खिलाड़ियों पर ज्यादा जोश नजर नहीं आ रहा है। वहीं दूसरी ओर जयपुर के प्लेयर्स जीत की उम्मीद के साथ दिख रहे हैं। ऐसा नहीं कि दिल्ली को इसकी उम्मीद ना हो मगर उनका मनोबल काफी कम है।
-मैच अब से 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। अभी कुछ ही देर पहले तमिल थलाइवाज ने रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा पर जीत दर्ज की है। फैंस को कुछ ऐसे ही मैच का इंतजार है।
-फिलहाल इसी कोर्ट पर यू मुंबा और तमिल थलाइवाज के बीच मैच खेला जा रहा है, जो बेहद रोमांचक मोड़ पर चल रहा है। वहीं फैंस इस मैच का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। मैच शुरू होने में कुछ ही समय बाकी।
-दंबग दिल्ली के लिए कप्तान मिराज शेख ने ही शुरुआत के कुछ मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। मगर इसके बाद उनका टीम ने साथ ही नहीं दिया। दिल्ली शुरुआत में भी अच्छा खेल दिखाते हुए भी मैच हारती आ रही है।
जयपुर पिंक पैंथर्स :
रेडर – अजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियान, सेल्वामनी के., सुनील सिद्धग्वाली, तुषार पाटिल
डिफेंडर – जाई मिन ली, मनोज धुल, नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर, विग्नेश बी.
ऑलराउंडर – डोंग ग्यू किम, मनजीत छिल्लर, संथापनासेल्वम, सिद्धार्थ
दबंग दिल्ली :
रेडर – अबोलफजल मगशोडलू महाली, आनंद पाटिल, रवि दलाल, रोहित बालियान, सूरज देसाईं, सुरेशु कुमार, विपिन मलिक
डिफेंडर – बाजीराव हेगड़े, नीलेश शिंदे, सुनील विशाल
ऑलराउंडर – चेतन एस, रूपेश तोमर, तपस पाल, विशाल, मिराज शेख