Happy Birthday Manish Pandey: भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य मनीष पांडे आज यानी 10 सितंबर 2019 को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खत्म हुई सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में उन्होंने ही इंडिया ए की कमान संभाली थी। उनकी अगुआई में इंडिया ए ने तीनों मैच जीते भी थे।
मनीष पांडे की गिनती आज टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में होती है, लेकिन शायद ही कम लोगों को मालूम हो कि इस खिलाड़ी ने बचपन में कभी भी क्रिकेटर बनने का सपना नहीं देखा था। वे तो आर्मी ज्वाइन कर अपने पिता कृष्णानंद पांडे की तरह देश की सेवा करना चाहते थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। पिता की चाहत और जिद ने उन्हें स्टार क्रिकेटर बना दिया।
पिछले साल बेंगलुरु टाइम्स मैगजीन की मोस्ट एलिजेबल बैचलर्स की लिस्ट में 14वां स्थान हासिल करने वाले मनीष पांडे का जन्म नैनीताल में हुआ था। पिता कृष्णानंद पांडे भारतीय सेना में अधिकारी थे। घर में आर्मी वाला माहौल था। मनीष पांडे ने भी आर्मी में जाने का ख्वाब देखा था, लेकिन पिता उन्हें क्रिकेटर बनाना चाहते थे, नियति को भी यही मंजूर था। पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। बाद में यही मनीष पांडे का भी सपना बना। उन्होंने खुद और पिता के सपने को साकार किया।
टीम इंडिया के नवनियुक्त बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर मनीष को वनडे में 4 नंबर का बेहतरीन खिलाड़ी मानते हैं। मनीष पांडे पहली बार तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शतक जड़ दिया था। मनीष ने 21 मई 2009 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शतक लगाया था।
वे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं। मनीष ने उस मुकाबले में 73 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 114 रन की पारी खेली थी। मनीष ने नासिक में क्रिकेट का ककहरा सीखा। बाद में लीग क्रिकेट राजस्थान में खेली। हालांकि, फिर वे कर्नाटक चले गए। उन्होंने 9 साल की उम्र में सैयद किरमानी की अकादमी में जाना शुरू किया। मनीष ने वहां मैसूर के खिलाफ एक मैच में 40 गेदों में ही शतक जड़ दिया था।