कप्तान अजय ठाकुर के अंतिम पलों में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में बंगाल वॉरियर्स को रविवार को रोमांचक मुकाबले में एक अंक से मात दी। त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में थलाइवाज ने बंगाल को 33-32 से हराया। थलाइवाज के लिए कप्तान अजय ने सात और सी. अरुण ने आठ अंक लिए। बंगाल के लिए मनिंदर ने 13 अंक लिए। थलाइवाज ने शुरू से ही अपनी पकड़ मजबूत रखी। दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन थलाइवाज की टीम बंगाल से थोड़ी बेहतर साबित हुई।

स्कोर एक समय 4-4 से बराबर था। यहां से थलाइवाज ने 7-5 की बढ़त ले ली। लेकिन, बंगाल ने जांग कुन ली की सफल रेड से 10वें मिनट में स्कोर 8-8 से बराबर कर लिया। यहां थलाइवाज एक अंक लेकर आगे हो गई। इस बढ़त को थलाइवाज ने पहले हाफ की समाप्ति तक लगातार अंक लेकर बनाए रखा और दूसेर हाफ में 18-15 की बढ़त के साथ गई।

यहां पढ़ें Dabang Delhi vs Haryana Steelers, Pro Kabaddi 2017 :

दूसरे हाफ में आते ही बंगाल ने लागतार दो अंक लेकर बराबरी करनी चाही, लेकिन जांग कुन ली की रेड को असफल करते हुए थलाइवाज ने स्कोर 20-17 कर लिया और फिर 30वें मिनट तक 24-20 की बढ़त ले ली। अगले ही पल मनिंदर सिंह ने सफल रेड मारते हुए बंगाल के खाते में दो अंक डाले। यहां से बंगाल की वापसी हुई।

थलाइवाज के लिए अगली रेड डालने आए डी. प्रताप को बंगाल ने बाहर भेजा और मनिंदर ने रेड से दो अंक लेकर बंगाल को 26-24 से आगे कर दिया। बंगाल ने 38वें मिनट तक 32-30 की बढ़त ले ली थी। अजय ठाकुर ने यहां से लगातार तीन सफल रेड मारते हुए थलाइवाज को एक अंक से विजयी बना दिया।

गौरतलब है कि जोन-A में गुजरात 15 में से 9 मैच जीत चुका है, जबकि इस टीम ने सिर्फ 3 ही मैच गंवाए हैं। इसके चलते अपने जोन में ये टीम 56 अंक के साथ शीर्ष पर है। वहीं जोन-B में पटना 17 में से 9 मैच जीतकर 60 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है।

यहां पढ़ें Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas, Pro Kabaddi 2017 :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”377″]

आखिरी रेड में राहुल चौधरी की सफल रेड। तमिल की 33-32 से जीत।

-तमिल थलाइवाज ने मैच खत्म होने से 5 सेकेंड पहले टाइम आउट लिया। तमिल 31, बंगाल 32

-मनिंदर ने डू ऑर डाई रेड में संकेत को टच किया। बंगाल 32, बंगाल 29

-मनिंदर सिंह ने सीजन का छठा सुपर-10 पूरा किया। बंगाल 29, तमिल 27

-मैच कांटे की टक्कर का मैच चलता हुआ। तमिल के पास सिर्फ 2 अंक की लीड बाकी।

-अंपायर ने टाइम आउट लिया।

-मैच खत्म होने में 5 मिनट बाकी। बंगाल 28, तमिल 26

-मनिंदर सिंह रेड में 8 प्वाइंट ले चुके हैं।

मैच के 32वें मिनट तमिल ऑलआउट। बंगाल लीड में। तमिल 24, बंगाल 27

-दर्शन टैकल करने की कोशिश में आउट। बंगाल 22, तमिल 24

-31वें मिनट तक बंगाल पूरी तरह से हावी रहा है। तमिल 24, बंगाल 20

-विनोद कुमार रेड में टैकल। बंगाल 20, तमिल 24

-मैच खत्म होने में 13 मिनट बाकी। बंगाल 19, तमिल 23

-मनिंदर सिंह सुपर टैकल। तमिल ने 3 अंक की लीड कायम की।

-डू ऑर डाई रेड में डोंग ज्योन ली टैकल। बंगाल 19, तमिल 20

-सी. अरुण का हाई-5 पूरा। बंगाल 17, तमिल 20

-मनिंदर सिंह ने रेड में अंक लिया। बंगाल 16, तमिल 18

-दूसरा हाफ शुरू।

पहले हाफ तक तमिल थलाइवाज के पास 18-15 की लीड।

-18वें मिनट तक तमिल के पास 3 अंक की लीड।

-दीपक नरवाल अगरी रेड में सुपर टैकल। बंगाल 13, तमिल 16

-दीपक नरवाल की सुपर रेड। बंगाल की वापसी। बंगाल 12, तमिल 14

बंगाल मैच के 13वें मिनट ऑलआउट। तमिल 13, बंगाल 9

-डू ऑर डाई रेड में राहुल चौधरी सफल। बंगाल पर ऑलआउट का खतरा। बंगाल 8, तमिल 10

-11वें मिनट तक मुकाबला 9-9 की बराबरी पर।

-जैंग कुन ली 2 प्वाइंट ले चुके हैं।

-डू ऑर डाई रेड में रन सिंह ने कुलविंदर को सुपर टैकल किया। तमिल 7, बंगाल 7

-डू ऑर डाई रेड में थिवाकरन ने सफलता हासिल की। तमिल 7, बंगाल 5

-जैंग कुन ली ने डाइव लगाकर प्वाइंट लिया। बंगाल 4, तमिल 4

-पहले 4 मिनट में मुकाबला 2-2 की बराबरी पर।

-जैंग कुन ली ने मैच का पहला प्वाइंट बंगाल को दिलाया।

-बंगाल ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

-मैच अब से 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है।

-तमिल थलाइवाज : L, W, L, L, L, T, L, T, W, L, L

-बंगाल का इस सीजन सफर : W, T, W, T, L, L, W, T, W, W, T, W, T, L, L, W, W

तमिल थलाइवाज :

रेडर – भवानी राजपूत, डोंग ज्योन ली, के. प्रांपजन, एम थिवाकरण, सारंग अरुण देशमुख, सोमबीर, विनीत शर्मा, वालिद अल हसन

डिफेंडर – अमित हुड्डा, अनिल कुमार, अनिल कुमार, सी अरुण, दर्शन जे, मुगीलन, राजेश, संकेत चवन, टी प्रभाकरण, विजय कुमार, विजिन थांगादुरई

ऑलराउंडर्स – अनंथकुमार, चेन सिक पार्क, प्रथाप, सुजीत महाराणा

बंगाल वॉरियर्स :

रेडर – दीपक नरवाल, मनिंदर सिंह, विनोद कुमार, विजेंदर वजीर सिंह, आमेर मंडोल, राहुल कुमार

डिफेंडर – संदीप मलिक, शशांक वानखेड़े, सुरजीत सिंह, योंग चैंग कू, भूपेंदर सिंह

ऑलराउंडर – रन सिंह, रविंदर, रमेश कुमावत, श्रीकांत तेवतिया, विकाश, जैन कुन ली