Malaysia vs Vanuatu, mly vs van 2nd toi Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Live Cricket Score Updates: मलेशिया और वानूआतू के बीच 5 मैच की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आज यानी 1 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर स्थित किनरारा एकेडमी ओवल मैदान पर खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच वानूआतू ने 17 रन से जीत लिया था। उस मैच में वानूआतू के जोशुआ रासू ने 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 54 गेंद पर 74 रन की पारी खेली थी। वे मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। उनके हमवतन नलिन निप्पीको ने 21 ओवर में 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम की हार की बुनियाद रखी थी।

IND vs SA 1st Test: बीसीसीआई ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, 3 स्पिनर के साथ उतरेगी टीम इंडिया

इस मैच में वानूआतू के कप्तान एंड्रयू मनसाले पैट्रिक मातायुतावा को ड्राप कर सकते हैं। वे पिछले मैच में सिर्फ 4 रन ही बना पाए थे। गेंदबाजी में भी असफल रहे थे। वहीं, मलेशिया की बात करें तो कप्तान वीरनदीप सिंह ऑलराउंडर शार्विन मुनिअंदी को बेंच पर बैठा सकते हैं। उनकी जगह मोहम्मद आमिर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

IND vs SA Test Series: विराट कोहली के बयान से ऋषभ पंत को झटका, टेस्ट सीरीज में ऋद्धिमान साहा करेंगे विकेटकीपिंग

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
मलेशिया : वीरनदीप सिंह (कप्तान), अनूल हाकिम (विकेटकीपर), सैयद अजीज, जुबैदी जुल्की, मोहम्मद वाकिफ, पवनदीप सिंह, अनवर अरुदिन, नजरूल रहमान, फितरी शाम, आरिफ जमालुद्दीन, मोहम्मद आमिर।

वानूआतू : एंड्रयू मनसाले (कप्तान), जेलानी चिलिया, कॉलम ब्लेक, विलियमसिंग नलिसा, नलिन निप्पीको, सिम्पसन ओबेद, जोसुआ रासू, रोनाल्ड तारी, क्लेमेंट टॉमी, जमाल विरा (विकेटकीपर), वेल्से विरालीलियू।