Malaysia vs Hong Kong: मलेशिया और हॉन्गकॉन्ग के बीच चल रही 5 मैच की सीरीज का आखिरी टी20 बुधवार यानी 26 फरवरी 2020 को कुआलालंपुर के किनरारा एकेडमी ओवल मैदान पर भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे से खेला जाएगा। सुबह 7 बजे टॉस होगा। मलेशिया अब तक खेले गए चारों टी20 को जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है।
हालांकि, 21 फरवरी को हुए दूसरे मैच को छोड़ दें तो तीसरे और चौथे में हॉन्गकॉन्ग ने उसे कड़ी चुनौती थी। बारिश के कारण पहले मैच का फैसला डीएलएस के जरिए हुआ था। ऐसे में सीरीज के आखिरी मैच में भी हॉन्गकॉन्ग की टीम मेजबान को कड़ी चुनौती देती दिख सकती है।
पिछले मैच में हॉन्गकॉन्ग के मोहसिन खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए थे। वहीं मलेशिया के विकेटकीपर बल्लेबाज वीरनदीप सिंह ने 40 गेंद में अर्धशतक जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं…
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
मलेशिया : अहमद फैज (कप्तान), सैयद अजीज, वीरनदीप सिंह (विकेटकीपर), पवनदीप सिंह, अमीनुद्दीन रामली, अनवर रहमान, शार्विन मुनियंडी, धीवेंद्रन मोगन, नाजरिल रहमान, मोहम्मद आरिफ, खिजर हयात।
हॉन्गकॉन्ग : एजाज खान (कप्तान), वकास बरकत, निजाकत खान, किंचित शाह, वकास खान, मोहसिन खान, स्काट मैक्केनी (विकेटकीपर), शाहिद वासिफ, हसन खान मोहम्मद, हमीद खान, आफताब हुसैन।