मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) के दूसरे मैच के दौरान ओकलैंड कोलिजीयम में शुक्रवार (14 जून) टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने माइकल ब्रेसवेल का शानदार कैच लपका। टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच मुकाबले में 40 वर्षीय दिग्गज ने अपने दाहिने तरफ चीते जैसी छलांग लगाकर शानदार कैच लिया।

एडम मिल्न की स्लोअर बैक ऑफ द लेंथ डिलीवरी के बाद ब्रेसवेल ने गेंद को मिड-ऑफ से दूर खेला, लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने गजब की फुर्ती दिखाई और अपने दाहिने तर हवा में उड़कर एक हाथ से गेंद को पकड़ा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि जमीन पर गिरने के बाद गेंद हाथ से न छटके। कई बार कोहनी जमीन पर लगती है तो गेंद हाथ से निकल जाती है।

मोनंक पटेल और माइकल ब्रेसवेल की साझेदारी टूटी

डुप्लेसिस के इस कैच के बदौलत टेक्सास सुपर किंग्स ने मोनंक पटेल और माइकल ब्रेसवेल के बीच चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी तोड़ने में सफल रही। 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई न्यूयॉर्क का स्कोर 13.2 ओवर में 4 विकेट पर 121 रन हो गया।

कॉनवे- सैवेज की तूफानी पारी

इससे पहले टेक्सास सुपर किंग्स ने अपने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 185 रन बनाए। इसमें डेवोन कॉनवे ने 44 गेंदों में 65 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे और केल्विन सैवेज ने पारी के अंत में 34 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली। एमआई न्यूयॉर्क की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा और क्विंटन डी कॉक दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। चौथे ओवर तक टीम का स्कोर 2 विकेट पर 15 हो गया। मोनाक पटेल (44 गेंदों में 62) और ब्रेसवेल (21 गेंदों में 38) ने आगे टीम को संभाला। दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें