साल 2025 में क्रिकेट की दुनिया में जहां एक तरफ कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं तो कई अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के लिए चर्चा में रहे। खिलाड़ियों के अलावा उनसे जुड़े कुछ फैंस और किसी की पार्टनर ने जमकर सुर्खियां बटोरीं। आईपीएल में वायरल हुई सीएसके की फैने से हार्दिक पंड्या की न्यू गर्लफ्रेंड तक, इस साल क्रिकेट ग्राउंड से इन मिस्ट्री गर्ल्स ने खूब महफिल लूटी।
आईपीएल 2025 में एमएस धोनी के विकेट के बाद एक मिस्ट्री गर्ल काफी वायरल हुई थी। उसके बाद केकेआर की एक फैन गर्ल का ड्वेन ब्रावो के साथ डांस का वीडियो जमकर वायरल हुआ। फिर हार्दिक पंड्या की नई पार्टनर माहिका शर्मा ने भी साल 2025 में काफी सुर्खियां बटोरीं। आइए अब एक-एक करके तीनों मिस्ट्री गर्ल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1- आर्यप्रिया भुयान
आर्यप्रिया भुयान साल 2025 आईपीएल के बीच तब चर्चा में आईं, जब एक सीएसके के मैच में एमएस धोनी के आउट होने पर उनका रिएक्शन वायरल हुआ। उनका वीडियो वायरल होने के बाद वह इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। उन्हें कई ब्रॉन्ड्स के साथ कोलैबोरेशन का ऑफर मिला। महज 19 साल की उम्र में वह वायरल हुईं। वह गुवाहाटी की रहने वाली हैं।
2- माहिका शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने साल 2025 में मूव ऑन करते हुए माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते को जगजाहिर किया। माहिका पेशे से मॉडल और अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म जिसमें विवेक ओबरॉय लीड किरदार में थे, उसमें भी वह नजर आई थीं। उनको रैपर रागा के म्यूजिक वीडियो में भी देखा जा चुका है।

3- अलीशा ओहरी
पेशे से मॉडल, बिजनेस वुमेन और मेकअप आर्टिस्ट अलीशा ओहरी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी को लेकर वायरल हुईं। वह केकेआर फैन हैं और केकेआर के कोचिंग स्टाफ में शामिल ड्वेन ब्रावो के साथ उनका एक डांस वीडियो वायरल हुआ था।
IND vs NZ: किशन, पंत या जुरेल; किसे मिलेगी वनडे टीम में जगह? ये हैं तीनों खिलाड़ियों के आंकड़े
फैंस ने अलीशा को ‘ईद का चांद गर्ल’ नाम भी दिया था। वह मिसेज इंडिया लेगेसी 2021, मिसेज यूनिवर्स 2022 (बुल्गारिया) में भारत का प्रतिनिधित्व और मिसेज पॉपुलर 2022 का इंटरनेशनल टाइटल भी अपने नाम कर चुकी हैं।
