Maharashtra vs Karnataka, Mah vs Kar T20 Dream11 Team Prediction, Squad, Syed Mushtaq Ali Trophy 2019 Final  सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के फाइनल में आज यानी 14 मार्च को कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच खिताबी भिड़ंत देखने को मिलेगी। ये फाइनल मैच शाम साढ़े पांच बजे शुरू होगा।

दोनों टीमों ने मंगलवार को अपने-अपने ग्रुप के मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। कर्नाटक ने ग्रुप ‘बी’ में विदर्भ को चार गेंद रहते 6 विकेट से हराया जबकि महाराष्ट्र ने ग्रुप ‘ए’ में रेलवे पर 21 रन से जीत हासिल की। दोनों टीमें सुपर लीग के अपने ग्रुप में सभी चार-चार मैच जीतकर 16-16 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं।

प्लेइंग इलेवन

कर्नाटक: बीआर शरथ, करुण नायर, मंयक अग्रवाल, मनीष पांडे (कप्तान), रोहन कदम, जे सुचित, विनय कुमार, श्रेयस गोपाल, केसी करिअप्पा, वी कौशिक, ए मिथुन।

महाराष्ट्र: निखिल नाइक, ऋतुराज गायकवाड़, रोहित मोटवानी, राहुल त्रिपाठी (कप्तान), अंकित बावने, नौशाद शेख, डी हिमगनेकर, सत्यजीत बच्चव, समद फलाह, डी मुथुस्वामी, अजीम काज़ी।

 

यहां देखे इस मैच का लाइव अपडेट  

Live Blog

Highlights

    17:17 (IST)14 Mar 2019
    कर्नाटक ने टॉस जीता

    इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

    16:59 (IST)14 Mar 2019
    दूसरा ख़िताब जीतने का मौका

    अगर महाराष्ट्र सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो जाता है तो वह गुजरात और बड़ौदा के साथ सूची में शामिल हो जाएगा। दोनों टीमों ने दो-दो बार खिताब अपने नाम किए है।

    16:38 (IST)14 Mar 2019
    कर्नाटक की टीम में स्टार खिलाड़ी हैं

    कर्नाटक की टीम में मयंक अग्रवाल, करूण नायर और मनीष पांडे जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं, जो महाराष्ट्र के गेंदबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

    16:23 (IST)14 Mar 2019
    कांटे की टक्कर

    सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कांटे की टक्कर माना जा रहा है क्योंकि दोनों ही टीमों का लीग फेज में प्रदर्शन लगभग बराबर रहा है। कर्नाटक इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है। वहीं, महाराष्ट्र को सिर्फ 1 हार का सामना करना पड़ा था।

    16:05 (IST)14 Mar 2019
    सत्यजीत बचाव अच्छी फॉर्म में

    महाराष्ट्र के आक्रमण की अगुआई की जिम्मेदारी गेंदबाज समद फल्लाह और अनुभवी डॉमनिक मुथुस्वामी पर होगी। सत्यजीत बचाव भी अच्छी फॉर्म में है।

    15:44 (IST)14 Mar 2019
    जीता था पहले सत्र का खिताब

    महाराष्ट्र ने दस साल पहले जीता था सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीका ख़िताब। महाराष्ट्र ने हैदराबाद को हराकर इस टूर्नामेंट के पहले सत्र (2009-10) का खिताब जीता था।

    15:31 (IST)14 Mar 2019
    नाइक ने खेली थी तूफानी पारी

    रेलवे के खिलाफ महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज निखिल नाइक ने तूफानी पारी खेलते हुए 58 गेंदों में चार चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 95 रन ठोके थे

    15:19 (IST)14 Mar 2019
    रोहन कदम बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान

    कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज रोहन कदम ने इस टूर्नामेंट में 11 मैचों  में 476 रन बनाए हैं। अगर वे फाइनल में 9 रन और बना देते हैं तो श्रेयस अय्यर के एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

    15:06 (IST)14 Mar 2019
    महाराष्ट्र को राहुल त्रिपाठी से उम्मीद

    आईपीएल में राहुल त्रिपाठी कई बार विस्फोटक पारी खेल चुके हैं। ऐसे में महाराष्ट्र की जिम्मेदारी कप्तान राहुल के कन्धों पर होगी।

    14:51 (IST)14 Mar 2019
    लगातार 13 मैच जीतने का रिकॉर्ड

    इस टूर्नामेंट में कर्नाटक ने लगातार 13 मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ऐसे में फाइनल को जीतकर कर्नाटक एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करना चाहेगा।

    14:37 (IST)14 Mar 2019
    कर्नाटक के पास है अच्छी बल्लेबाजी


    कर्नाटक के पास मनीष पांडे, करुण नायर और मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाज हैं जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं।

    13:41 (IST)14 Mar 2019
    लगातार 14वीं जीत पर नजर

    अगर कर्नाटफ फाइनल जीतने में कामयाब हो जाता है तो ये उसकी लगातार 14वीं जीत होगी। इसके साथ ही कर्नाटक घरेलू क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के लगातार 14 टी-20 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा।

    13:35 (IST)14 Mar 2019
    बतौर टीम अच्छा खेल रहे हैं

    महाराष्ट्र ने खिताबी मुकाबले से पहले कहा, "टीम एकजुट होकर खेल रही है। हम बतौर टीम अच्छा खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हम सभी फाइनल के दिन अपना सर्वश्रेष्ठ कर पुणे ट्रॉफी लाना चाहते हैं।"

    13:23 (IST)14 Mar 2019
    सभी खिलाड़ी फॉर्म में

    कर्नाटक के कोच येरे गौड़ ने फाइनल मैच से पहले कहा, "हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना चाहते हैं। हमारे सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं और इस टूर्नामेंट में हमने अच्छा जज्बा दिखाया है। हम एक और दिन इसे जारी रखना चाहेंगे।"

    13:04 (IST)14 Mar 2019
    दूसरा खिताब जीतने का मौका

    अगर महाराष्ट्र सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो जाता है तो वह गुजरात और बड़ौदा के साथ सूची में शामिल हो जाएगा। दोनों टीमों ने दो-दो बार खिताब अपने नाम किए है।

    12:31 (IST)14 Mar 2019
    महाराष्ट्र का शानदार प्रदर्शन

    राहुल त्रिपाठी की अगुवाई वाली महाराष्ट्र टीम ने इस बार टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। सुपर लीग स्टेज में टीम ने अपने सभी मैच जीते। टीम के लिए राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ और नौशाद शेख ने 250 से ज्यादा रन जोड़े हैं। जबकि सत्यजीत बच्चव ने सबसे ज्यादा 20 विकेट झटके हैं।

    12:04 (IST)14 Mar 2019
    स्टार बल्लेबाजों से सजी टीम

    कर्नाटक की टीम में मयंक अग्रवाल, करूण नायर और मनीष पांडे जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं, जो महाराष्ट्र के गेंदबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।