भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर दो साल पहले एक जमीन के टुकड़े के कारण शर्मिंदा हो गए थे। जो जमीन सुनील गावस्कर के लिए सिरदर्द का कारण बन गई वही जमीन अब भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के नाम हो गई है। साथ ही मुंबई के इस बल्लेबाज को नई जिम्मेदारी भी मिल गई है।

कई साल पुराना है मामला

यह मामला कई साल पुराना है। महाराष्ट्र हाउसिंग एजेंसी म्हाडा ने 1988 के अंत में सुनील गावस्कर क्रिकेट फाउंडेशन ट्रस्ट (SGCFT) को एक इनडोर क्रिकेट अकादमी बनाने के लिए एक भूखंड आवंटित किया गया था। हालांकि 30 साल तब भी इस क्रिकेट अकादमी को लेकर कोई काम नहीं हुआ। यह जमीन अब अजिंक्य रहाणे के नाम कर दी गई है।

रहाणे को लीज पर दी गई जमीन

महाराष्ट्र कैबिनेट ने रेवेन्यू डेवेलपमेंट के रहाणे को जमीन देने की के प्रस्ताव को पारित कर दिया। सुनील गावस्कर के बाद अब यह प्लॉट 30 साल के लिए लीज पर अजिंक्य रहाणे को दिया है। रहाणे को यह जमीन स्टेट ऑफ आर्ट स्पोर्ट्स फैसिलिटी बनाने के लिए दी गई है। यह प्लाॉट फिलहाल खराब स्थिति में और यहां लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं।

2021 में सामने आया था मामला

साल 2021 में हाउसिंग मिनिस्टर ने इस बात को उजागर किया था कि गावस्कर ने अकेडमी के लिए कोई काम नहीं है। हालांकि उन्होंने जमीन वापस नहीं मांगी थी। उन्होंने कहा, ‘मैंने सोच लिया था कि मैं बांद्रा में 2000 स्क्वायर मीटर प्लॉट को वापस ले लूंगा। प्राइम लोकेशन पर होने के बावजूद क्रिकेट अकेडमी नहीं बनाई गई। गावस्कर के खेल के लिए दिए गए योगदान के कारण मैंने उनसे जमीन वापस नहीं ली।’ हालांकि गावस्कर ने फिर जमीन लौटा दी थी।