इंग्लैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ता ल्यूक राइट फरवरी-मार्च में होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपने पद से हट जाएंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बात की पुष्टि की है कि तीन साल से ज्यादा समय के बाद पूर्व खिलाड़ी राइट पद को छोड़ देंगे। उन्हें नवंबर 2022 में इस पद पर नियुक्त किया गया था।

राइट के तीन साल के कार्यकाल के दौरान आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 2023 और 2025 में टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन चैंपियन बनी टीम इंडिया से आसानी से हार गई।

ल्यूक राइट ने क्या कहा?

परिवार से दूर रहने को इस्तीफे का मुख्य कारण बताते हुए राइट ने कहा, ‘पिछले तीन सालों में इंग्लैंड पुरुष टीम के चयनकर्ता के तौर पर काम करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात रही है। इस भूमिका को निभाते हुए काफी यात्रा करनी पड़ती है और घर से दूर रहना पड़ता है। एक छोटे परिवार के साथ मुझे लगता है कि अब यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपने का सही समय है। अब मैं भविष्य में क्रिकेट से जुड़े रोल को लेकर बहुत दिलचस्पी और उत्साह के साथ इंतजार कर रहा हूं।’

रॉब की ने क्या कहा?

ईसीबी पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने उनका शुक्रिया अदा किया और इंग्लैंड क्रिकेट में उनके योगदान को शानदार बताया। की ने कहा, ‘मुझे ल्यूक के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। इंग्लिश क्रिकेट में उनका योगदान शानदार रहा है और मैं उनके फैसले पर किसी और की तरह ही भरोसा करता हूं। उन्होंने सिर्फ सेलेक्टर होने से कहीं ज्यादा इस रोल में योगदान दिया है। मुझे उनके जाने का बहुत दुख है और मैं उन्हें और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’