IPL 2022 LSG vs KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 53वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों से हरा दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीता। पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। कोलकाता की टीम 177 रनों के लक्ष्य के जवाब में 14.3 ओवर में 101 रनों पर ऑल आउट हो गई। लखनऊ की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची। कोलकाता की टीम 11 में से सात मैच हार आठ अंकों के साथ आठवें नंबर पर है।
कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया। बाबा अपराजित को मोहसिन खान ने पवेलियन भेजा दिया। चौथे ओवर में दुष्मंथा चमीरा ने श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा। छठे ओवर में आरोन फिंच को जेसन होल्डर ने पवेलियन भेजा। पावरप्ले में 25 रन बने और 3 विकेट गिरे। सातवें ओवर में आवेश खान ने नितिश राणा को पवेलियन भेज दिया। 12 वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर रिंकू सिंह आउट हुए। आंद्रे रसेल को आवेश खान ने आउट किया। इसी ओवर में अनुकूल रॉय आउट हुए। 15 वें ओवर में जेसन होल्डर ने सुनील नरेन और टिम साउदी को आउट किया। हर्षित राणा रन आउट हुए।
IPL 2022 LSG vs KKR: गेंद दर गेंद स्कोर जानने के लिए क्लिक करें
लखनऊ के लिए क्विंटन डीकॉक ने अर्धशतक जड़ा। टीम की शुरुआत काफी खराब रही। केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक पारी की शुरुआत करने आए। केएल राहुल बगैर गेंद खेले रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में 1 विकेट पर 66 रन बने। सुनील नरेन ने क्विंटन डीकॉक को 8वें ओवर में पवेलियन भेजा। दीपक हुड्डा को 13 वें ओवर में आंद्रे रसेल ने आउट किया। उन्होंने 15वें ओवर में क्रुणाल पांड्या को चलता किया। 19वें ओवर में मार्क्स स्टोइनिस को शिवम मावी ने आउट किया। कोलकाता टीम में एक बदलाव हुआ। उमेश यादव की जगह हर्षित राणा को मौका मिला। लखनऊ की टीम में भी एक बदलाव हुआ। कृष्णप्पा गौतम की जगह आवेश खान की वापसी हुई।
Indian Premier League, 2022
Lucknow Super Giants
176/7 (20.0)
Kolkata Knight Riders
101 (14.3)
Match Ended ( Day – Match 53 )
Lucknow Super Giants beat Kolkata Knight Riders by 75 runs
IPL 2022, LSG vs KKR : लखनऊ की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। कोलकाता की टीम 11 में से सात मैच हार आठ अंकों के साथ आठवें नंबर पर।
कोलकाता 14.3 ओवर में 101 रनों पर ऑल आउट। हर्षित राणा रन आउट हुए। 75 रनों की इस जीत के साथ लखनऊ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
जेसन होल्डर ने सुनील नरेनको 22 रन पर आउट किया। अगली गेंद पर टिम साउदी आउट हुए कोलकाता का स्कोर 14.2 ओवर में 9 विकेट पर 99 रन। जीत के लिए 34 गेंदों पर 78 रनों की जरूरत।
आवेश खान ने अनुकूल रॉय को डक पर आउट किया। टीम का स्कोर 13 ओवर में 7 विकेट पर 88 रन। जीत के लिए 7 ओवर में 89 रनों की जरूरत । शिवम मावी 1 और सुनील नरेन 11 रन बनाकर क्रीज पर।
आंद्रे रसेल 45 रन बनाकर आउट हुए। आवेश खान ने उन्हें आउट किया। टीम का स्कोर 11.2 ओवर में 6 विकेट पर 85 रन। जीत के लिए 46 गेंदों पर 92 रनों की जरूरत।
रिंकू सिंह 6 रन बनाकर आउट हुए। रवि बिश्नोई ने आउट किया। टीम का स्कोर 11.1 ओवर में 5 विकेट पर 69 रन। जीत के लिए 53 गेंदों पर 108 रनों की जरूरत।
कोलकाता का स्कोर 9 ओवर में 4 विकेट पर 55 रन। जेसन होल्डर के ओवर में आंद्रे रसेल ने 24 रन बनाए। रिंकू सिंह 3 और रसेल 28 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 11 ओवर में 122 रनों की जरूरत।
कोलकाता को लगा चौथा झटका। टीम का स्कोर 6.5 ओवर में 4 विकेट पर 25 रन।। नितिश राणा 2 रन बनाकर आउट हुए। आवेश खान ने उन्हें चलता किया। जीत के लिए 79 गेंदों पर 152 रनों की जरूरत।
कोलकाता को लगा तीसरा झटका। टीम का स्कोर 5.4 ओवर में 3 विकेट पर 23 रन। आरोन फिंच 14 रन बनाकर आउट। नितिश राणा 1 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 86 गेंदों पर 154 रनों की जरूरत।
कोलकाता को लगा दूसरा झटका। श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर आउट हुए। टीम का स्कोर 3.4 ओवर में 2 विकेट पर 11 रन। जीत के लिए 166 रनों की जरूरत।
कोलकाता की खराब शुरुआत। बाबा अपराजित डक पर आउट हुए। कोलकाता का स्कोर 1 ओवर में 1 विकेट पर कोई रन। आरोन फिंच क्रीज पर। मोहसिन खान ने 1 विकेट लिया और रन नहीं दिया।
20 वें ओवर में जेसन होल्डर को टिम साउदी ने आउट किया। उन्होंने 13 रन बनाए। इसके अलावा दुष्मंथा चमीरा रन आउट हुए। ओवर में 4 रन बने। आयुष बडोनी 15 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। कोलकाता को 177 रनों का लक्ष्य दिया।
स्टोइनिस के आउट होने के बाद जोसन होल्डर क्रीज पर आए। उन्होंने शिवम मावी की दो गेंदों पर दो छक्के जड़े। आयुष बडोनी 13 और जेसन होल्डर 12 रन बनाकर क्रीज पर। ओवर में 30 रन बने। टीम का स्कोर 19 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन।
लखनऊ को लगा 5वां झटका। मार्क्स स्टोइनिस को शिवम मावी ने 28 रन पर पवेलियन भेजा। आउट होने से पहले उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाए। टीम का स्कोर 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन। नए बल्लेबाज के तौर जेसन होल्डर आए।
लखनऊ का स्कोर 18 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन। मार्क्स स्टोइनिस 10 और आयुष बडोनी 13 रन बनाकर क्रीज पर। आंद्र रसेल के ओवर में 9 रन बने।
लखनऊ का स्कोर 15 ओवर में 4 विकेट पर 123 रन। क्रुणाल पांड्या 25 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बडोनी 5 और मार्क्स स्टोइनिस 1 रन बनाकर क्रीज पर। आंद्रे रसेल के ओवर में 7 रन बने एक विकेट गिरा।
लखनऊ को लगा तीसरा झटका। आंद्रे रसेल ने दीपक हुड्डा को 41 रन पर पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 12.4 ओवर में 3 विकेट पर 107 रन। क्रुणाल पांड्या 15 रन बनाकर क्रीज पर।
लखनऊ का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट पर 90 रन। क्रुणाल पांड्या 8 और दीपक हुड्डा 31 रन बनाकर क्रीज पर। हर्षित राणा के ओवर में 11 रन बने।
लखनऊ को लगा दूसरा झटका। सुनील नरेन ने क्विंटन डीकॉक को 50 रन पर पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 7.2 ओवर में 2 विकेट पर 73 रन। दीपक हुड्डा 23 रन बनाकर क्रीज पर।
लखनऊ का स्कोर 7 ओवर में 1 विकेट पर 73 रन। क्विंटन डीकॉक 50 और दीपक हुड्डा 23 रन बनाकर क्रीज पर। अनुकुल रॉय के ओवर में 7 रन बने।
लखनऊ का स्कोर 5 ओवर में 1 विकेट पर 49 रन। क्विंटन डीकॉक 27 और दीपक हुड्डा 22 रन बनाकर क्रीज पर। अनुकुल रॉय के ओवर में 10 रन बने।
लखनऊ का स्कोर 3 ओवर में 1 विकेट पर 29 रन। क्विंटन डीकॉक 19 और दीपक हुड्डा 10 रन बनाकर क्रीज पर। टिम साउदी के ओवर में 17 रन बने।
लखनऊ की खराब शुरुआत। केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक पारी की शुरुआत करने आए। केएल राहुल बगैर गेंद खेले रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। कोलकाता के लिए टिम साउदी ने गेंदबाजी की शुरुआत की। टीम का स्कोर 1 ओवर में 2 रन 1 विकेट पर।
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान
आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी, हर्षित राणा
लखनऊ के खिलाफ कोलकाता ने टॉस जीता। पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता की टीम में एक बदलाव हुआ। उमेश यादव की जगह हर्षित राणा को मौका मिला। लखनऊ की टीम में भी एक बदलाव हुआ। कृष्णप्पा गौतम की जगह आवेश खान की वापसी हुई।
IPL 2022, LSG vs KKR : लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह पहली भिड़ंत है। एलएसजी के कप्तान केएल राहुल का कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के गेंदबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत शानदार है। टी20 में केएल राहुल ने आंद्रे रसेल की 24 गेंद पर 48 रन बनाए हैं। वह टी20 मैचों में सुनील नरेन की 72 गेंद में 181.9 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बना चुके हैं। साथ ही उनके बल्ले से टिम साउदी की 90 गेंद पर 116 रन निकले हैं। हालांकि, साउदी और नरेन 2-2 बार केएल राहुल को अपना शिकार भी बना चुके हैं। ऐसे में अगर केकेआर के गेंदबाज केएल राहुल को जल्दी पवेलियन भेजने में सफल नहीं हुए तो वह उनकी टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
टीम इस प्रकार हैं : कोलकाता नाइट राइडर्स: आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, एविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, अवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस। काइल मेयर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, जैसन होल्डर।