IPL 2022 LSG vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 57वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को गुजरात टाइटंस (GT) ने 62 रनों से हरा दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन बनाए। लखनऊ की टीम 145 रनों के टारगेट के जवाब में 13.5ओवर में 82 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ गुजरात के 12 मैचों में 18 अंक हो गए। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। लखनऊ की टीम 12 में 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को चौथे ओवर में ही झटका लग गया। क्विंटन डीकॉक को यश दयाल ने चलता किया। पांचवें ओवर में केएल राहुल आउट हो गए। छठे ओवर में यश दयाल ने करन शर्मा को पवेलियन भेजा। पावरप्ले में 37 रन बने और 3 विकेट गिरे। आठवें ओवर में क्रुणाल पांड्या को राशिद खान ने पवेलियन भेजा। आयुष बडोनी को साई किशोर ने 11वें ओवर में आउट किया। 12 वें ओवर में मार्क्स स्टोइनिस आउट हुए। 12 वें ओवर में जेसन होल्डर को राशिद खान ने आउट किया। मोहसिन खान को साई किशोर ने पवेलियन भेजा। दीपक हुड्डा को 14वें ओवर में राशिद ने पवेलियन भेजा। आवेश खान को 12 रनों पर आउट करके राशिद खान ने लखनऊ की पारी का अंत किया।
IPL 2022 LSG vs GT: गेंद दर गेंद स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
गुजरात के लिए शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को तीसरे ओवर में ही झटका लग गया। रिद्धमान साहा को मोहसिन खान ने पवेलियन भेजा। 5वें ओवर में मैथ्यू वेड को आवेश खान ने पवेलियन भेजा। पावरप्ले में 35 रन बने और दो विकेट गिरा। 10 वें ओवर में आवेश खान ने हार्दिक पांड्या को चलता किया। 16 वें ओवर में जेसन होल्डर ने डेविड मिलर को आउट किया। राहुल तेवतिया 22 और शुभमन गिल 63 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की टीम ने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। लॉकी फर्ग्यूसन की जगह मैथ्यू वेड, साई सुदर्शन की जगह साई किशोर और प्रदीप सांगवान की जगह यश दयाल को मौका मिला। लखनऊ की टीम में रवि बिश्नोई की जगह करन शर्मा को मौका मिला।
Indian Premier League, 2022
Lucknow Super Giants
82 (13.5)
Gujarat Titans
144/4 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 57 )
Gujarat Titans beat Lucknow Super Giants by 62 runs
IPL 2022, LSG vs GT लखनऊ के हराकर गुजरात के 12 मैचों में 18 अंक हो गए। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया।
आवेश खान को 12 रनों पर आउट करके राशिद खान ने लखनऊ की पारी का अंत किया। लखनऊ की टीम 13.5ओवर में 82 रनों पर ऑल आउट हो गई। गुजरात ने 62 रनों से जीत दर्ज करके प्लेऑफ में क्वालीफाई किया।
लखनऊ को लगा 9वां झटका। दीपक हुड्डा को 27 रन पर राशिद खान ने आउट किया। टीम का स्कोर 13.1 ओवर में 9 विकेट पर 70 रन। जीत के लिए 41 गेंदों पर 75 रनों की जरूरत।
लखनऊ को लगा आठवां झटका। मोहसिन खान को साई किशोर ने आउट किया। उन्होंने एक रन बनाए। टीम का स्कोर 13 ओवर में 8 विकेट पर 70 रन। जीत के लिए 75 गेंदों पर 42 रनों की जरूरत।
लखनऊ को लगा सातवां झटका। जेसन होल्डर को राशिद खान ने आउट किया। उन्होंने एक रन बनाए। टीम का स्कोर 12 ओवर में 7 विकेट पर 67 रन। जीत के लिए 48 गेंदों पर 78 रनों की जरूरत।
लखनऊ को लगा छठा झटका। मार्क्स स्टोइनिस रन आउट हुए । टीम का स्कोर 11.2 ओवर में 6 विकेट पर 65 रन। जीत के लिए 52 गेंदों पर 80 रनों की जरूरत।
लखनऊ को लगा 5वां झटका। आयुष बडोनी 8 रन बनाकर साई किशोर की गेंद पर आउट हुए। टीम का स्कोर 10.5 ओवर में 5 विकेट पर 61 रन। जीत के लिए 55 गेंदों पर 84 रनों की जरूरत।
लखनऊ का स्कोर 10 ओवर में 4 विकेट पर 58 रन। दीपक हुड्डा 21 आयुष बडोनी 7 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 60 गेंदों पर 87 रनों की जरूरत।
लखनऊ को लगा चौथा झटका। क्रुणाल पांड्या को राशिद खान ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। टीम का स्कोर 7.3 ओवर में 4 विकेट पर 45 रन। दीपक हुड्डा 16 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 75 गेंदों पर 100 रनों की जरूरत।
लखनऊ को लगा तीसरा झटका। यश दयाल ने करन शर्मा को पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 रन बनाए। टीम का स्कोर 5.5 ओवर में 3 विकेट पर 33 रन। जीत के लिए 85 गेंदों पर 112 रनों की जरूरत।
लखनऊ को लगा दूसरा झटका। मोहम्मद शमी की गेंद पर केएल राहुल आउट हुए। उन्होंने 11 रन बनाए। टीम का स्कोर 4.5 ओवर में 2 विकेट पर 24 रन। जीत के लिए 91 गेंदों पर 121 रनों की जरूरत।
लखनऊ को लगा पहला झटका। यश दयाल की गेंद पर क्विंटन डीकॉक आउट हुए। उन्होंने 11 रन बनाए। टीम का स्कोर 3.3 ओवर में 1 विकेट पर 19 रन। जीत के लिए 126 रनों की जरूरत।
लखनऊ का स्कोर 3 ओवर में बगैर किसी विकेट के 12 रन। क्विंटन डीकॉक 5 और केएल राहुल 7 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 17 ओवर में 133 रनों की जरूरत।
लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू। केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक क्रीज पर। गुजरात के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की। टीम का स्कोर 1 ओवर में 2 रन।
गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन बनाए। लखनऊ को 145 रनों का टारगेट दिया। जेसन होल्डर ने आखिरी ओवर 16 में रन दिए। राहुल तेवतिया 22 और शुभमन गिल 63 रन बनाकर नाबाद रहे।
18 ओवर का खेल समाप्त। गुजरात का स्कोर 4 विकेट पर 122 रन। राहुल तेवतिया 5 और शुभमन गिल 61 रन बनाकर क्रीज पर। मोहिसन खान के ओवर में 5 रन बने।
गुजरात को लगा चौथा झटका। डेविड मिलर को जेसन होल्डर ने आउट किया। टीम का स्कोर 16 ओवर में 4 विकेट पर 103 रन। ओवर में 11 रन बने और एक विकेट गिरा। शुभमन गिल 49 और डेविड मिलर 26 रन बनाकर क्रीज पर।
15 ओवर का खेल समाप्त। गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 92 रन। शुभमन गिल 47 और डेविड मिलर 18 रन बनाकर क्रीज। आवेश खान के ओवर में 5 रन बने।
13 ओवर का खेल समाप्त। गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 82 रन। शुभमन गिल 44 और डेविड मिलर 11 रन बनाकर क्रीज पर। क्रुणाल पांड्या के ओवर में 6 रन बने।
11 ओवर का खेल समाप्त। गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 69 रन। शुभमन गिल 38 और डेविड मिलर 4 रन बनाकर क्रीज। क्रुणाल पांड्या के ओवर में 10 रन बने।
गुजरात को लगा तीसरा झटका। आवेश खान ने हार्दिक पांड्या को आउट किया। उन्होंने 11 रन बनाए। टीम का स्कोर 9.1 ओवर में 3 विकेट पर 51 रन।
9 ओवर का खेल समाप्त। गुजरात का स्कोर 2 विकेट पर 51 रन। शुभमन गिल 25 और हर्दिक पांड्या 11 रन बनाकर क्रीज पर। क्रुणाल पांड्या के ओवर में 4 रन बने।
सात ओवर का खेल समाप्त। गुजरात का स्कोर 2 विकेट पर 39 रन। शुभमन गिल 21 और हर्दिक पांड्या 3 रन बनाकर क्रीज पर। क्रुणाल पांड्या के ओवर में 4 रन बने।
गुजरात को लगा दूसरा झटका। मैथ्यू वेड 10 रन बनाकर आउट हुए। आवेश खान ने उन्हें आउट किया। टीम का स्कोर 4.4 ओवर में 2 विकेट पर 29 रन।
गुजरात को पहला झटका लगा। रिद्धिमान साहा को मोहिसन खान ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। टीम का स्कोर 3 ओवर में 13 रन 1 विकेट पर। मैथ्यू वेड 1 और शुभमन गिल 1 रन बनाकर क्रीज पर।
गुजरात की बल्लेबाजी शुरू। शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा क्रीज पर। लखनऊ के लिए मोहसिन खान ने गेंदबाजी की शुरुआत की। ओवर में दो रन बने।
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, करण शर्मा, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, मोहसिन खान
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात की टीम में तीन बदलाव हुआ है। लॉकी फर्ग्यूसन की जगह मैथ्यू वेड, साई सुदर्शन की जगह साई किशोर और प्रदीप सांगवान की जगह यश दयाल को मौका मिला है। लखनऊ की टीम में रवि बिश्नोई की जगह करन शर्मा को मौका मिला।
IPL 2022, LSG vs GT: लखनऊ सुपर ने अपना पिछला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ खेला, जहां उसे 75 रनों से मैच जीत मिली। उस मैच में लखनऊके लिए क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा ने क्रमशः 50 रन और 41 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस को अपना फिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली, जिसमें उसे 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। उस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने क्रमश: 55 रन और 52 रन बनाकर अच्छी साझेदारी की थी।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, ऋद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन, यश दयाल।
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, एविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, कुणाल पंड्या, जैसन होल्डर।