वुमन्स प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन के लिए हुई नीलामी में 13 फरवरी 2023 को मुंबई इंडियंस ने मोहाली में एक जनवरी 2020 को जन्मीं अमनजोत भूपिंदर कौर (Amanjot Bhupinder Kaur) पर 50 लाख रुपए की सफल बोली लगाई। डब्ल्यूपीएल नीलामी में बेटी के मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने की खबर पिता भूपिंदर सिंह को तब जब वह मोहाली के पास स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।
भूपिंदर सिंह पेशे से बढ़ई हैं। इतनी बड़ी खुशी मिलते ही भूपिंदर सिंह घर पहुंचने से पहले दुकान पर जाकर मिठाई ली। घर में बेटी के मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने जश्न मनाने के लिए उनकी पत्नी रंजीत कौर और बच्चे कमलजोत कौर और गुरकिरपाल सिंह इंतजार कर रहे थे। भूपिंदर सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘यह अमनजोत के साथ-साथ हम सभी के लिए गर्व का दिन है। बड़ी बेटी होने के नाते वह हमेशा कुछ अलग करना चाहती थी। मैंने उसे कभी उसके सपनों का पीछा करने से नहीं रोका। उसे क्रिकेट खेलना पसंद था।’
भूपिंदर सिंह ने बताया, ‘मैंने उसके सपने का हर तरह से समर्थन किया। शुरू में वह हमें अपनी चोटों के बारे में नहीं बताती थी और अक्सर घर में घुसने से पहले अपनी छोटी बहन को मेडिकल किट के साथ बाहर बुलाती थी, ताकि उसकी मां घबराए नहीं। मुंबई इंडियंस जैसी टीम द्वारा खरीदा जाना हमारे लिए एक विशेष क्षण है। मुझे यकीन है कि वह चोटों को अब किसी से नहीं छिपाएगी।’
अमनजोत कौर टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी
अमनजोत कौर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने से महज 26 दिन पहले ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अमनजोत कौर ने डेब्यू मैच में ही इतिहास रचा था। वह टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनी थीं। अमनजोत से पहले यह उपलब्धि भारत की रूमेली धर और श्रवंती नायडू ही हासिल कर पाईं हैं।
हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में मिला था मौका
इंटरनेशनल डेब्यू से पहले अमनजोत कौर बहुत बड़ा नाम नहीं थीं। अमनजोत कौर को हाल ही में खत्म हुई भारत-साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज त्रिकोणीय टी20 सीरीज में इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला था। हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी के चलते अमनजोत कौर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में चुना गया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी 30 गेंद में 41 रन की नाबाद पारी
अमनजोत कौर ने इस मौके का भरपूर लाभ उठाया और 7वें नंबर पर उतरकर 7 चौके की मदद से 30 गेंद में नाबाद 41 रन की तूफानी पारी खेली। अमनजोत जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आईं थीं, तब भारत का स्कोर 11.4 ओवर में 5 विकेट पर 69 रन था।
इसके बाद अमनजोत ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर 49 गेंद में छठे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। अमनजोत और दीप्ति की शानदार पारियों की मदद से भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन ही बना पाई।
शुरुआत में बॉलर बनना चाहती थीं अमनजोत कौर
मोहाली की इस युवा खिलाड़ी ने 2017 में कोच नागेश गुप्ता के अधीन प्रशिक्षण शुरू किया और 2019 में यूटीसीए में आ गईं। अमनजोत कौर ने 2019-2020 सीजन में बीसीसीआई सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में यूटीसीए के लिए 370 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने बीसीसीआई U-23 एकदिवसीय टूर्नामेंट में 450 से अधिक रन बनाए थे। इसमें उनकी एक 184 रन की पारी भी शामिल थी। अमनजोत ने उस टूर्नामेंट में 10 विकेट भी लिए थे। दोबारा लौटने से पहले अमनजोत पिछले साल इंडिया ए के लिए भी खेली थीं।
नागेश गुप्ता ने बताया, ‘शुरुआत में अमनजोत बॉलर बनना चाहती थी। मैंने उसे लड़कों से क्षेत्ररक्षण अभ्यास करवाते देखा। जिस तरह से उसने बल्ले को कंट्रोल किया हुआ था उससे मैं प्रभावित हुआ। समय के साथ हमने गेंदबाजी पर भी काम किया और उसने अपनी यॉर्कर और वैरिएशन में सुधार किया। वह डब्ल्यूपीएल में मुंबई की पिचों पर खेलने का लुत्फ उठाएगी। उसकी यह खूबी मुंबई इंडियंस के लिए काम आ सकती है।’
मोहाली की एक अन्य क्रिकेटर, 24 साल की हरलीन देओल को गुजरात जायंट्स ने 40 लाख रुपये की बोली के साथ खरीदा। चंडीगढ़ की क्रिकेटर तानिया भाटिया को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रुपए की बोली लगाकर खरीदा। हरलीन देओल घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए खेलती हैं और वर्तमान में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा हैं।
हरलीन जब छोटी थीं तो आईपीएल के मुकाबले देखने के लिए मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में जाती थीं। हरलीन ने एक प्रशिक्षु के रूप में धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आईपीएल मैच भी देखे। हरलीन देओल की मां चरणजीत कौर देओल ने कहा, ‘डब्ल्यूपीएल में गुजरात जायंट्स द्वारा चुना जाना उसके और हम सभी के लिए एक विशेष अहसास है। इससे वह विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होगी।’