इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 15 वां मुकाबला 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। शाम 7:00 टॉस होना है। मैच का लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (jiocinema) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2024 की अंक तालिका में छठे नंबर पर है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) 9वें नंबर पर। फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली आरसीबी को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

वह मुकाबला भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मैच में शिखर धवन की अगुआई वाली पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने वह मैच घरेलू मैदान भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला था।

ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स की कोशिश जहां अपनी जीत की लय बरकरार रखने की होगी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की नजर घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर आईपीएल 2024 की अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने पर होगी।