लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 59वें मैच में शुक्रवार को लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जोरदार टक्कर देंगी। आरसीबी ने 11 मैचों में 16 अंक हासिल कर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान पक्का किया है, जिससे उनकी स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है।
दूसरी ओर, एलएसजी के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला है, क्योंकि उनके पास 11 मैचों में केवल 10 अंक हैं। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें हर हाल में जीत की जरूरत है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि आरसीबी अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी, जबकि एलएसजी को अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए शानदार प्रदर्शन करना होगा।
IPL 2025, LSG vs RCB Head-To-Head in Hindi
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 59वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ में होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स अपने पिछले 2 में से एक मुकाबला जीत चुकी है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले तीन मैचों में दो में जीत दर्ज की है और एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
लखनऊ का आत्मविश्वास घरेलू मैदान पर खेलने की वजह से जरूर ऊंचा होगा, लेकिन बैंगलोर की टीम लगातार वापसी की लय पकड़ रही है और इस अहम मुकाबले में जीत हासिल कर प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखना चाहेगी। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी और दिलचस्प बात ये है कि पिछले कुछ सीजन में जब भी ये टीमें टकराई हैं, मुकाबला बेहद रोमांचक रहा है। आइए जानते हैं कि लखनऊ-बेंगलुरु के बीच होने वाले इस मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा और पिच किस तरह का बर्ताव कर सकती है।
IPL 2025, LSG vs RCB Match: Lucknow Weather Forecast in Hindi
लखनऊ में शुक्रवार की शाम को मौसम बेहद अनुकूल रहने की उम्मीद है, जहां तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इस दौरान हवा में नमी का स्तर 40% होगा, जो मौसम को सुहावना बनाए रखेगा। बारिश की संभावना केवल 5% है, जिसका मतलब है कि मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और क्रिकेट प्रेमियों को एक रोमांचक और निर्बाध मैच देखने का मौका मिलेगा। ऐसे में दर्शक बिना किसी चिंता के स्टेडियम में या घर पर बैठकर पूरे मैच का आनंद ले सकेंगे, क्योंकि मौसम खेल के माहौल को और भी शानदार बनाने वाला है।
IPL 2025, LSG vs RCB Match: Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch Report in Hindi
इकाना स्टेडियम की पिच ने आईपीएल 2025 में अपनी प्रकृति में उल्लेखनीय बदलाव देखा है। पहले यहां कम स्कोर वाले मैच आम थे, लेकिन अब यह पिच उच्च स्कोरिंग सतह में बदल गई है। इस मैदान पर अब तक का सबसे सफल रन चेज 181 रनों का रहा है, जो दर्शाता है कि बल्लेबाजों को यहां रन बनाने में आसानी हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस मैदान पर 190 से अधिक का स्कोर एक प्रतिस्पर्धी कुल माना जाएगा, क्योंकि पिच की तेजी और उछाल बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है, जबकि गेंदबाजों को रणनीतिक रूप से गेंदबाजी करनी पड़ती है।
हाल ही में इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 159 रनों का मामूली स्कोर बनाया था। यह स्कोर दिल्ली कैपिटल्स के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण साबित नहीं हुआ, जिन्होंने इस लक्ष्य को 18वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच ने एक बार फिर पिच की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल प्रकृति को उजागर किया, जहां रन चेज करने वाली टीम को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। यह स्थिति आगामी मैचों में टीमें के लिए अपनी रणनीति तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।