एक मई को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला होना है। हालांकि, इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है।
लखनऊ में एक मई की सुबह से आसमान में बादल छाए थे। दोपहर बाद पहले तेज आंधी चली और बारिश हुई। सोमवार शाम और मंगलवार यानी 2 मई 2023 को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। आंधी आने और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले 8 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 में से केवल 4 में फतह हासिल की है। इन दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ तीन मैच खेले हैं। इनमें से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दो, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक एक मैच जीता है।
अगर मार्कस स्टोइनिस लखनऊ के लिए नहीं खेल पाते हैं तो यह क्विंटन डिकॉक के लिए वरदान हो सकता है। वह इस सीजन अब तक नहीं खेले हैं। मार्कस स्टोइनिस की गैरमौजूदगी में डिकॉक को उनकी जगह लेने का मौका मिलेगा। उन्हें केएल राहुल के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है।
वहीं फॉर्म में चल रहे काइल मेयर्स तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। दूसरी ओर, यह उम्मीद की जाती है कि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। फाफ डुप्लेसिस को लखनऊ के खिलाफ मैच में भी ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
आईपीएल 2023: ये है लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी।
कब खेला जाएगा आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का मैच एक मई (सोमवार) शाम को होगा।
कहां खेला जाएगा लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का मैच?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का मैच लखनऊ (Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का मैच कितने बजे शुरू होगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 के मैच में कितने बजे टॉस होगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 के मैच में टॉस शाम 07:00 बजे होगा।
कौन से टीवी चैनल पर चैनल लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2023 मैच का प्रसारण होगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। दर्शक हिंदी, भोजपुरी, अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में भी लाइव कॉमेंट्री का लुत्फ ले सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2023 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच को भारत में जियो सिनेमा (JioCinema) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।