लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर चार दिन पहले विकेट लेकर अग्रेसिव सेलिब्रेशन को सजा मिली थी। उन्होंने इससे शायद सीख नहीं मिली। उन्होंने एक बार फिर वही किया और इस बार बीसीसीआई ने और बड़ी सजा दी है। सिर्फ दिग्वेश ही नहीं बल्कि पंत पर भी फाइन लग गया है।
ऋषभ पंत पर लगा फाइन
ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट के कारण फाइन लगा है। BCCI ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा, ‘आईपीएल आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के तहत यह ऋषभ पंत की टीम का सत्र का पहला अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’
दिग्वेश राठी पर भी लगा फाइन
दिग्वेश राठी पर भी फाइन लगा है। आईपीएल ने अपने बयान में कहा, ‘लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर शुक्रवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत यह उनका दूसरा लेवल 1 अपराध था और इसलिए, उन्होंने दो डिमेरिट अंक अर्जित किए हैं, इसके अलावा एक डिमेरिट अंक जो उन्होंने 01 अप्रैल, 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ एलएसजी के मैच के दौरान अर्जित किया था।’