IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 21वां मैच में 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) को मात दी। आईपीएल में यह पहला मौका है जब लखनऊ ने गुजरात को हराया। लखनऊ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। मार्क्स स्टोइनिस ने 43 गेंद पर 58 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 22 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए। केएल राहुल ने 31 गेंद 33 रन बनाए। आयुष बडोनी ने 11 गेंद पर 20 रन बनाए। गुजरात को उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट लिए। राशिद खान ने 1 विकेट लिया। गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल (19 रन) और साई सुदर्शन (31 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत करायी लेकिन लगातार विकेट गंवाने से टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गयी। इन दोनों के अलावा राहुल तेवतिया ने 30 रन बनाये। एलएसजी के लिए यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में एक मेडन से 30 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किये जबकि क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में महज 11 रन देकर तीन विकेट झटके। यश ठाकुर ने अपने दो ओवरों में दो दो विकेट चटकाये।
Indian Premier League, 2024
Lucknow Super Giants
163/5 (20.0)
Gujarat Titans
130 (18.5)
Match Ended ( Day – Match 21 )
Lucknow Super Giants beat Gujarat Titans by 33 runs
डेविड मिलर के चोटिल होने के कारण गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में केन विलियमसन को मौका दिया था। मिलर फिट होते हैं तो विलियमसन का पत्ता कट सकता है।
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी/दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन/डेविड मिलर, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर/शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे।
गुजरात टाइटंस के सामने मयंक यादव चुनौती होंगे। मंयक यादव 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद कर रहे हैं। इसके साथ ही उनका लाइन लेंथ भी शानदार है। पिछले दोनों मैच में वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं।
आईपीएल 2024 का 21वां मैच रविवार (7 अप्रैल) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा।