IPL LSG Team 2024 Players List: लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की नीलामी में 13.9 करोड़ रुपए के पर्स के साथ उतरी। इसमें से उसने 6 खिलाड़ियों को खरीदने में 12 करोड़ 95 लाख रुपए खर्च किए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश के रहने वाले शिवम मावी को 6 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा। इसके बाद 18 साल के अनकैप्ड ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी को बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इसके अलावा मणिमारन सिद्धार्थ (Manimaran Siddharth) को 2 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऐक्सेलरैटिड ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर को एक करोड़ रुपए में खरीदा। उसने इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली को 2 करोड़ रुपए में खरीदा। उसने ऐक्सेलरैटिड ऑक्शन के दूसरे राउंड में गोपालगंज के रहने वाले मोहम्मद अरशद खान को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा।

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स केवल दो ही सीजन पुरानी टीम है। केएल राहुल की अगुआई में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दोनों सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई। अब उनकी नजर खिताब जीतने पर है। इसके लिए उन्होंने टीम में बड़े बदलाव करने का फैसला किया। केएल राहुल पिछले सीजन के बीच में चोटिल हो गए थे। उसके बाद से क्रुणाल पंड्या ने टीम की कमान संभाली थी।

केएल राहुल इस सीजन से वापसी करेंगे। ऑक्शन से पहले टीम ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था जिसमें जयदेव उनादकट का नाम भी शामिल था। लखनऊ सुपर जायंट्स ऑक्शन में सबसे कम पर्स के साथ उतरी। उसके पास केवल 13.9 करोड़ रुपए थे। टीम के पास दो विदेशी समेत 8 खिलाड़ियों के लिए जगह थी।

IPL Auction 2023 Live Sold and Unsold Full Players List: Check Here

IPL LSG Team 2024 Players List

खिलाड़ीदेशरोलबेस प्राइसकितने में बिके
शिवम मावीभारतगेंंदबाज/पेसर50 लाख रुपए6 करोड़ 40 लाख रुपए
डेविड विलीइंग्लैंडबॉलिंग ऑलराउंडर2 करोड़ रुपए2 करोड़ रुपए
एश्टन टर्नरऑस्ट्रेलियाबल्लेबाज1 करोड़ रुपए1 करोड़ रुपए
अर्शिन कुलकर्णीभारत (अनकैप्ड)ऑलराउंडर20 लाख रुपए20 लाख रुपए
मणिमारन सिद्धार्थभारत (अनकैप्ड)बॉलर/स्पिनर20 लाख रुपए2 करोड़ 40 लाख रुपए
मोहम्मद अरशद खानभारत (अनकैप्ड)तेज गेंदबाज20 लाख रुपए20 लाख रुपए
देवदत्त पडिक्कलभारतबल्लेबाज7.75 करोड़ रुपए (ट्रेड किया)
केएल राहुलभारतविकेटकीपर बल्लेबाज17 करोड़ रुपए
क्विंटन डिकॉकसाउथ अफ्रीकाविकेटकीपर बल्लेबाज6.75 करोड़ रुपए
दीपक हुडाभारतऑलराउंडर5.75 करोड़ रुपए
रवि बिश्नोईभारतगेंदबाज/ स्पिनर04 करोड़ रुपए
कृष्णप्पा गौतमभारतऑलराउंडर90 लाख रुपए
निकोलस पूरनवेस्टइंडीजविकेटकीपर बल्लेबाज16 करोड़ रुपए
आयुष बदोनीभारतबल्लेबाज20 लाख रुपए
काइल मायर्सवेस्टइंडीजऑलराउंडर50 लाख रुपए
मार्कस स्टोइनिसऑस्ट्रेलियाऑलराउंंडर10 करोड़ रुपए
प्रेरक माकंड़भारतऑलराउंडर20 लाख रुपए
युद्धवीर सिंहभारतगेंंदबाज/पेसर20 लाख रुपए
मार्क वुडइंग्लैंडगेंंदबाज/पेसर7.50 करोड़ रुपए
मायंक यादवभारतगेंंदबाज/पेसर20 लाख रुपए
मोहसिन खानभारतगेंंदबाज/पेसर20 लाख रुपए
यश ठाकुरभारतगेंंदबाज/पेसर45 लाख रुपए
अमित मिश्राभारतगेंंदबाज/स्पिनर50 लाख रुपए
नवीन उल हकअफगानिस्तानऑलराउंडर50 लाख रुपए
क्रुणाल पंड्याभारतऑलराउंडर8.25 करोड़ रुपए

IPL LSG Team 2024 Released Players list

जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, मनन वोहरा, स्पवनिल सिंह, कर्ण शर्मा, अर्पित गुलेरिया, सूर्यांश शिंदे और करुण नायर

ट्रेड में खरीदे गए खिलाड़ी: देवदत्त पडिक्कल।

ट्रेड में बेचे गए खिलाड़ी: आवेश खान, रोमारियो शेफर्ड।

नीलामी के लिए पर्स में बची थी धनराशि: 13.15 करोड़ रुपए।