Lanka Premier League (LPL) 2024 Live Streaming: ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 समाप्त होने के एक दिन बाद लंका प्रीमियर लीग (LPL) के पांचवें संस्करण शुरू हुआ। इसके साथ ही फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग की शुरुआत हो गई। लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में श्रीलंका्ई खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के भी कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज भी एलपीएल 2024 की फ्रेंचाइजी कोलंबो स्ट्राइकर्स का हिस्सा हैं। कैंडी फाल्कंस उन तीन टीमों में से एक है जिसे रीब्रांड किया गया है। लंका प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण की शुरुआत सोमवार 1 जुलाई 2024 को गत विजेता कैंडी फाल्कंस और दाम्बुला सिक्सर्स के बीच मैच से हुई।

21 जुलाई को होगा फाइनल

टूर्नामेंट का फाइनल 21 जुलाई 2024 को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जाना है। इसका मतलब है कि यह टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट और टी20 ब्लास्ट से टकराएगा। एमएलसी का दूसरा सीजन 4 जुलाई से शुरू होगा और फाइनल 28 जुलाई को होने की संभावना है, जबकि टी20 ब्लास्ट 30 मई से 14 सितंबर तक चलेगा। पिछले साल भी इसी तरह का ओवरलैप था।

LPL 2024: इस बार भी 5 टीमें

लंका प्रीमियर लीग 2024 के सीजन में भी 5 टीमें (कैंडी फाल्कंस, दाम्बुला सिक्सर्स, कोलंबो स्ट्राइकर्स, गाले मार्वल्स, जाफना किंग्स) हैं। कुल 24 मैच होंगे। टीमें लीग चरण में एक-दूसरे से 2-2 बार (20 मैच) खेलेंगी। पांच में से 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। इसके बाद आईपीएल की तरह ही एक क्वालिफायर, एक एलिमिनेटर और दूसरा एलिमिनेटर होगा और फाइनल होगा। मैच कैंडी, दाम्बुला और कोलंबो में तीन स्थानों पर खेले जाएंगे।

LPL 2024 Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

लंका प्रीमियर लीग 2024 का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 3 चैनल पर लाइव टेलीकॉस्ट होगा। लंका प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में FanCode ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। लंका प्रीमियर लीग 2024 में 9 दिन डबल हेडर (दिन में दो मैच) हैं। डबल हेडर होने पर दिन का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे, जबकि दूसरा मुकाबले शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

LPL 2024 Full Schedule In Hindi: Watch Here

मैच संख्यादिनतारीखटीमेंमैदानसमय
1सोमवार01 जुलाईकैंडी फाल्कंस बनाम दाम्बुला सिक्सर्सपल्लीकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लीकेलेशाम 7:30 बजे से
2मंगलवार02 जुलाईजाफना किंग्स बनाम गाले मार्वल्सपल्लीकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लीकेलेदोपहर 3:00 बजे से
3मंगलवार02 जुलाईकोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम कैंडी फाल्कंसपल्लीकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लीकेलेशाम 7:30 बजे से
4बुधवार03 जुलाईदाम्बुला सिक्सर्स बनाम जाफना किंग्सपल्लीकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लीकेलेदोपहर 3:00 बजे से
5बुधवार03 जुलाईगाले मार्वल्स बनाम कोलंबो स्ट्राइकर्सपल्लीकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लीकेलेशाम 7:30 बजे से
6शुक्रवार05 जुलाईगाले मार्वल्स बनाम जाफना किंग्सरंगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, दाम्बुलाशाम 7:30 बजे से
7शनिवार06 जुलाईकैंडी फाल्कंस बनाम कोलंबो स्ट्राइकर्सरंगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, दाम्बुलादोपहर 3:00 बजे से
8शनिवार06 जुलाईदाम्बुला सिक्सर्स बनाम जाफना किंग्सरंगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, दाम्बुलाशाम 7:30 बजे से
9रविवार07 जुलाईगाले मार्वल्स बनाम कैंडी फाल्कंसरंगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, दाम्बुलादोपहर 3:00 बजे से
10रविवार07 जुलाईकोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम दाम्बुला सिक्सर्सरंगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, दाम्बुलाशाम 7:30 बजे से
11मंगलवार09 जुलाईकैंडी फाल्कंस बनाम जाफना किंग्सरंगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, दाम्बुलादोपहर 3:00 बजे से
12मंगलवार09 जुलाईदाम्बुला सिक्सर्स बनाम गाले मार्वल्सरंगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, दाम्बुलाशाम 7:30 बजे से
13बुधवार10 जुलाईकोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम जाफना किंग्सरंगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, दाम्बुलादोपहर 3:00 बजे से
14बुधवार10 जुलाईगाले मार्वल्स बनाम कैंडी फाल्कंसरंगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, दाम्बुलाशाम 7:30 बजे से
15शनिवार13 जुलाईजाफना किंग्स बनाम कैंडी फाल्कंसआर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबोशाम 7:30 बजे से
16रविवार14 जुलाईदाम्बुला सिक्सर्स बनाम गाले मार्वल्सआर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबोदोपहर 3:00 बजे से
17रविवार14 जुलाईकोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम जाफना किंग्सआर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबोशाम 7:30 बजे से
18सोमवार15 जुलाईकैंडी फाल्कंस बनाम दाम्बुला सिक्सर्सआर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबोदोपहर 3:00 बजे से
19सोमवार15 जुलाईकोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम गाले मार्वल्सआर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबोशाम 7:30 बजे से
20मंगलवार16 जुलाईदाम्बुला सिक्सर्स बनाम कोलंबो स्ट्राइकर्सआर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबोशाम 7:30 बजे से
21गुरुवार18 जुलाईक्वालिफायर 1आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबोशाम 7:30 बजे से
22गुरुवार18 जुलाईएलिमिनेटरआर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबोशाम 7:30 बजे से
23शनिवार20 जुलाईक्वालिफायर 2आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबोशाम 7:30 बजे से
24रविवार21 जुलाईफाइनलआर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबोशाम 7:30 बजे से

ये है सभी पांच टीमों के फुल स्क्वॉड

गाले मार्वल्स

भानुका राजपक्षे, लसित क्रासपुले, निरोशन डिकवेला, महेश तीक्षणा, टिम सीफर्ट, एलेक्स हेल्स, जेनिथ लियानागे, ड्वेन प्रीटोरियस, सहान अराचिगे, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, सीन विलियम्स, जहूर खान, मालशा थारुपथी, सदीशा राजपक्षे, मोहम्मद सिराज, इसुरू उडाना, धनंजय लक्षण, पसिंदु सोरियाबंदरा, काविंदु नदीशान, मुजीब उर रहमान, चामिंडु विजेसिंघे, जेफरी वांडरसे, यूरी कोथिगोडा।

जाफना किंग्स

कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, अजमतुल्लाह उमरजई, नूर अहमद, चरित असलंका, विजयकांत व्यासकांत, फैबियन एलन, धनंजय डिसिल्वा, रिले रोसौव, प्रमोद मधुशन, जेसन बेडरेंडॉर्फ, असिथा फर्नांडो, विशद रंदिका, लाहिरू समरकून, इशान मलिंगा, एलेक्स रॉस, अहान विक्रमसिंघे, वानुजा साहन, मुरविन अबिनाश, अरुल प्रगासम, पथुम निस्सांका, निशान मदुष्का, तीशान विथुशन, निसाला थारका।

कोलंबो स्ट्राइकर्स

चामिका करुणारत्ने, तिसारा परेरा, सदीरा समरविक्रमा, निपुण धनंजय, शादाब खान, ग्लेन फिलिप्स, चामिका गुणासेकरा, दुनीथ वेल्लालेज, रहमानुल्लाह गुरबाज, तस्कीन अहमद, एंजेलो परेरा, शेवॉन डैनियल, बिनुरा फर्नांडो, गरुका संकेथ, मथीशा पथिराना, शेहान फर्नांडो, कविन बंडारा, इसिता विजेसुंदरा, मोहम्मद वसीम, अलाह गज़नफर।

दाम्बुला थंडर्स

दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, दुशान हेमंता, प्रवीण जयविक्रमा, मुस्तफिजुर रहमान, इब्राहिम जादरान, लाहिरू उदारा, अकिला धनंजय, धनुष्का गुनाथिलाका, इफ्तिखार अहमद, नुवानीडू फर्नांडो, नुवान प्रदीप, रानेश सिल्वा, सोहन डी लिवरा, हजरतुल्लाह जजाई, करीम जेनेट, असेला गुनारत्ने, लाहिरू मदुशंका, रुसांडा गामेज, मिथुन जयविक्रमा, अयाना सिरीवर्धना, सोनल दिनुशा, हैदर अली, संतोष गुनाथिलाके।

कैंडी फाल्कंस

वानिंदु हसरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, दुशमंता चमीरा, कामिंडु मेंडिस, आंद्रे फ्लेचर, मोहम्मद हैरिस, कसुन रजिता, एशेन बंडारा, दिनेश चांदीमल, दासुन शनाका, रमेश मेंडिस, दिमुथ करुणारत्ने, मोहम्मद हसनैन, पवन रत्नायके, चमथ गोमेज़, चतुरंगा डिसिल्वा, कविंडु पथिरथने, लक्षण संदाकन, सम्मू आशान, आजम खान, सलमान अली आगा, मोहम्मद अली।