लंका प्रीमियर लीग 2023 (LPL 2023) में वानिंदु हसरंगा थ्री डाइमेंशनल प्लेयर (3D Player) बनकर उभरे हैं। हसरंगा टूर्नामेंट के इस सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज और रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनकी कप्तानी में बी लव कैंडी की टीम फाइनल में पहुंची है। क्वालिफायर 2 में उन्होंने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गाल टाइटंस के खिलाफ 30 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। बी लव कैंडी ने गाल टाइटंस को 34 रन से हराया और फाइनल में उसकी टक्कर दाम्बुला ऑरा से रविवार, 20 अगस्त 2023 को होगी।
बी लव कैंडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 157 रन बनाए। इसके जवाब में गाले टाइटंस ने 8 विकेट पर 123 रन बनाए। कैंडी की टीम से वानिंदु हसरंगा के अलावा दिनेश चांदीमल ने 38 रन बनाए। इसके अलावा एंजलो मैथ्यूज ने 24 रन बनाए। वहीं गाल टाइटंस की ओर से सोनल डिनुशा ने 28 रन बनाए। वहीं लिटन दास ने 25 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने 17 रन बनाए। बी लव कैंडी की ओर से वानिंदु हसरंगा, चतुरंगा डी सिल्वा और मोहम्मद हसनैन ने 2-2 विकेट लिए।
वानिंदु हसरंगा का गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन
वानिंदु हसरंगा ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 10 मैचों की 9 पारियों में 34.88 के औसत और 189.80 के स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए हैं। 2 अर्धशतक जड़े हैं। 64 उनका सर्वोच्च स्कोर है। गेंदबाजी की बात करें तो 10 मैच में 37 ओवर किए हैं और 1 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 5.51 की है। एक मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं।
बाबर आजम को छोड़ा पीछे
दूसरे क्वालिफायर से पहले कोलंबो स्ट्राइकर्स के बाबर आजम सबसे रन बनाने वाले बल्ले थे। वानिंदु हसरंगा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आठ मैचों में 261 रन बनाए। लंका प्रीमियर लीग 2023 में बल्ले से उनका औसत 32.62 का रहा। इसके बाद दाम्बुला ऑरा के अविष्का फर्नांडो हैं। उन्होंने नौ मैचों में 239 रन बनाए हैं और फाइनल में उनके पास बाबर से आगे निकलने का मौका होगा। वह ऑरा की बल्लेबाजी लाइनअप के महत्वपूर्ण सदस्य हैं।