बी-लव कैंडी ने शनिवार को श्रीलंका के लंका प्रीमियर लीग 2023 (LPL 2023) के 15वें मैच में जाफना किंग्स के खिलाफ आठ रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैंडी ने मोहम्मद हारिस की 81 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में जाफना की टीम 6 विकेट पर 170 रन ही बना पाई। यह मैच सांप के मैदान में घुसने के कारण सुर्खियों में है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जाफना की बल्लेबाजी के दौरान सांप मैदान में रेंगता दिख रहा है। कैंडी के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना ने इसे अपने बगल में देखा तो उनके होश उड़ गए। वह सांप पर पैर रखने से बाल-बाल बचे। तेज गेंदबाज के रिएक्शन से पता चलता है कि सांप को देखकर उनकी क्या हालत थी।

लंका प्रीमियर लीग में दूसरी बार मैदान पर दिखा सांप

हालांकि, यह पहली बार नहीं था कि किसी क्रिकेट मैच के दौरान सांप ने बाधा डाली हो। इससे पहले जुलाई में टूर्नामेंट में गाले टाइटंस और दांबुला ऑरा के बीच मैच के दौरान सांप मैदान में घुस गया था। यह घटना दांबुला के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें ओवर के दौरान की थी।

हैरिस ने 81 रन बनाए

बी-लव कैंडी और जाफना किंग्स के बीच मैच की बात करें तो हैरिस ने 81 रन बनाए, लेकिन कैंडी का कोई अन्य बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े से आगे नहीं बढ़ सका। फखर जमान और एंजेलो मैथ्यूज दोनों ने 22-22 रन बनाए। जाफना के लिए नुवान तुषारा ने तीन विकेट लिए जबकि डुनिथ वेलालेज और दिलशान मदुशंका ने दो-दो विकेट लिए।

शोएब मलिक ने 37 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए

जाफना की ओर से शोएब मलिक ने 37 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। टीम आठ रन से हार गई। उनके अलावा थिसारा परेरा ने 36 जबकि क्रिस लिन ने 27 रन बनाए। कैंडी के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने तीन विकेट लिए जबकि नुवान प्रदीप और इसुरु उदाना ने क्रमश: दो और एक विकेट लिया।