पाकिस्तान के युवा गेंदबाज नसीम शाह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके लिए अग्रेशन पर काबू रखना काफी मुश्किल काम है। कई बार यह अग्रेशन उन्हें विकेट दिलाता है तो कई बार बहुत भारी भी पड़ता है। रविवार को यह खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग में खेलने उतरा और मैच के महज 20 मिनट के अंदर ही उन्होंने ऐसी हरकत की जिसके कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

लंका प्रीमियर लीग की हुई शुरुआत

लंका प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में जाफना किंग्स का सामना कोलंबो स्ट्राइकर्स थे। बाबर आजम के अलावा नसीम शाह भी कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हैं। यह टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी। जाफना किंग्स की ओर से निशान मधुशंका और रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग करने आए। दोनों ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की।

नसीम ने दिखाया गुस्सा

तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर नसीम ने अपनी रफ्तार का इस्तेमाल किया। गुरबाज ने लॉन्ग ऑन पर गेंद को खेला लेकिन वह रमेश मेंडिस को कैच थमा बैठे। नसीम विकेट मिलते ही खुद पर काबू नहीं कर सके। वह गुरबाज के ठीक सामने जाकर चिल्लाने लगे। इस दौरान ऐसा भी लगा कि नसीम ने अफगानिस्तानी बल्लेबाज को कुछ अपशब्द भी कहे। हालांकि गुरबाज नसीम पर हाथ रखते हुए चले गए।

फैंस को पसंद नहीं आया नसीम का अंदाज

इस घटना का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ फैंस ने नसीम की क्लास लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने इस युवा खिलाड़ी को अपने गुस्से पर काबू रखने की सलाह दी। साथ ही गुरबाज की तारीफ भी क्योंकि उन्होंने नसीम के गुस्से का जवाब बड़े ही शांति से दिया। नसीम शाह की गेंदबाजी उनकी टीम को जीत दिला नहीं सकी। जाफना किंग्स ने यह मैच 21 रन से अपने नाम किया।